Jammu and Kashmir: Postpaid mobile services will be operational in the Valley from Monday: जम्मू-कश्मीर: घाटी में सोमवार से चालू होंगी पोस्टपेड मोबाइल सेवा

0
165

जम्मू/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 हटाने के बाद वहां इंटरनेट और मोबाइल सेवा ठप हो गई थी। अब धीरे-धीरे वहां अन्य सेवाएं बहार कर दी गर्इं अब वहां पोस्टपेड मोबाइल सेवा भी बहाल की जाएगी। सरकार ने कहा है कि पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं शनिवार को शुरू की जानी थीं, जिसे किन्हीं कारणों से अब सोमवार को शुरू किए जाने की संभावना है। मोबाइल सेवा पर प्रतिबंध के बाद से घाटी के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घाटी का व्यापारी वर्ग इससे काफी प्रभावित हुआ है। उनका कहना है कि घाटी के हालात सामान्य हो रहे हैं, अब सरकार को मोबाइल सेवा बहाल कर देनी चाहिए। वहीं सरकार ने लोगों की सहूलियत के लिए और सामान्य होते हालातों को देखते हुए पोस्टपेड मोबाइल सेवा बहाल करने का विचार किया है। हालांकि, घाटी में इंटरनेट सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए लोगों को कुछ और समय का इंतजार करना होगा। बता दें कि अब जम्मू-कश्मीर में पर्यवटकों की आवाजाही पर रोक समाप्त कर दी गई। यह एडवायजरी गुरुवार को जारी की गई है। जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक पर्यटकों को हर जरूरी मदद मुहैया कराई जाएगी। इस एडवाइजरी के बाद पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। होटल मालिक, टैक्सी चालक, शिकारा चलाने वालों के साथ ही स्थानीय दुकानदार भी काफी उत्साहित हैं।

SHARE