Hizbul’s top commander Riyaz Naiku killed in Pulwama encounter: reports: पुलवामा एनकाउंटर मेंमारा गया हिज्बुल का टॉप कमांडर रियाज नायकू: रिपोर्ट्स

0
233

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सुरक्षाबल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू की फिराक में थे। दो जगह नायकूको पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई थी और आपरेशन चलाया जा रहा था। सुरक्षाबलों को इसमें कामयाबी मिली। रिपोर्ट्स के अनुसार, सेना ने हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकूको मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, इस मामले में आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। कुछ दिनों से सेना और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ लगातार हो रही थी जिसमें सेना के अधिकारी और जवान भी मारे गए। अपने आपरेशन को सफल बनाते हुए सेना ने पुलवामा जिले में एनकाउंटर कर मुजाहिदीन टॉप कमांडर को ढेर कर दिया। हालांकि इस बी कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि एहतियाती कदम के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में बेगपुरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। उन्होंने बताया, ‘पुलिस ने एक सटीक सूचना के आधार पर गत रात बेगपुरा में एक अभियान शुरू किया। वरिष्ठ अधिकारी कल रात से ही इसकी निगरानी कर रहे हैं।’

SHARE