Delhi Corona Transition – Corona to 20 people from home work, 750 people quarantine: दिल्ली कोरोना संक्रमण- घर में काम करने वाल बाई से हुए 20 लोगों को कोरोना, 750 लोग क्वारंटाइन

0
310

नईदिल्ली। दिल्ली में कोरोना महामारी की संख्या लगातार और तेजी से बढ़ रहा है। अब एक मामला सामने आया जिसमें एक घर का काम करने वाली बाई केकारण 20 लोग कोरोना संक्रमित हुए। मामला पीतमपुरा इलाकेका है। यहां तरुण एंक्लेव में 20 लोग कोरोना संक्रमित हुए। जिसकेबाद अन्य 750 लोगों को सेल्फ क्वारंटाइन किया गया है। इस इलाके को अब कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। डीएम ने बताया कि यहां 24 मई को पहला केस सामने आया था। लेकिन उसके बाद यहां 20 और मामले सामने आए। 24 मई को ही इस एरिया को सील कर दिया गया था और डीसी, नॉर्थ एमसीडी को इस बाबत सैनिटाइजेशन कराने को कहा गया था। न्यूज एजेंसी आईके अनुसार इस क्षेत्र में लगातार कोरोना केमामले बढ़ते देख तीन जून को इसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। साथ ही तरुण एंक्लेव में मकान नम्बर 130 से लेकर 340 तक के 750 से ज्यादा लोगों को सेल्फ क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है। बताया गया है कि इस इलाके में कोरोना का संक्रमण एक परिवार से हुआ जहां नियमित रूप से काम करनेवाली महिला आती थी। इस महिला से पहले बच्चे संक्रमित हुए फिर सभी लोगों कोरोना संक्रमण हो गया। उनके बच्चों से यह संक्रमण कॉलोनी में खेलने वाले अन्य बच्चों को हुआ और फिर उन बच्चों से परिवार वालों में फैल गया। घर के बड़े लोग रोज शाम पार्क भी जाया करते थे, जहां से संक्रमण अन्य लोगों में हुआ और फिर अन्य घरों तक फैल गया। एक व्यक्ति ने बुखार और कोरोना जैसे लक्षण होने पर जांच करवाई। तब जाकर कोरोना के फैलने की जानकारी मिली।

SHARE