Corona virus knocked in India, first case from Kerala, patient kept under observation: भारत में भी दस्तक दी कोरोना वायरस ने, केरल से आया पहला मामला, मरीज को रखा गया निगरानी में

0
187

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने विश्व के कई देशों में कहर मचा रहा है। चीन में कोरानावायरस ने खतरनाक रूप अखतियार नहीं कर लिया है। अब इसकी दस्तक भारत में भी हो गई है। भारत के केरल में एनसीओवी कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। बता दें कि केरल का जो मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है, वह चीन के वुहान यूनिवर्सिटी का छात्र है। हालांकि, मरीज की हालत अभी स्थिर है और उसे निगरानी में रखा गया है। चीन में कोरोना वायरस से अबतक करीब 170 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं। इनके अलावा भी सैकड़ों लोगों को निगरानी में रखा गया है। भारत के भी कई राज्यों में लोगों को निगरानी में रखा गया है। सिर्फ केरल में ही 800 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है। देश की दो विमानन कंपनियों इंडिगो और एअर इंडिया ने उस देश के लिए अपनी अधिकतर उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की जो कोरोना वायरस प्रकोप से जूझ रहा है। हालांकि भारत ने हुबेई प्रांत से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए चीन से दो उड़ानें संचालित करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है। चीन से लौटे मेडिकल छात्र आसिफ के नमूने की जांच रिपोर्ट गुरुवार की देर शाम तक पुणे से आने की संभावना है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका में छात्र जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। उसके लार का नमूना पुणे की वायरोलॉजी लैब में भेजा गया है।

कोरोना वायरस के लक्षण
कोरोना वायरस जानवरों और इंसान दोनों को संक्रमण में ले सकता है। यह वायरस सांस संबंधी इंफेक्शन से जुड़ा हुआ है। नाक बहना, खांसी, गले में खराश और बुखार इसके लक्षण है। बिना टेस्ट के यह जानना मुश्किल है कि यह साधारण बुखार है या फिर कोरोना वायरस। निमोनिया, फेफड़ों में सूजन, छींक आना, अस्थमा का बिगड़ना भी इसके लक्षण हैं। जिसमें नाक और गले का टेस्ट और ब्लड टेस्ट होंगे। अगर कोरोना वायरस इंफेक्शन आपके सांस की नली और फेफड़ों तक पहुंच गया है तो यह निमोनिया का कारण बन सकता है। खास उन लोगों में जो बूढ़ें है और जिन्हें दिल की बीमारी है या फिर जिनका प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर है। इससे बचने के लिए किसी बीमार, जुकाम, निमोनिया से ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें। मास्क पहनें। अपनी आंखों, नाक और मुंह को न छुएं। हाथों को बार बार अच्छे से साबुन से धोएं।

कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए ये उपाय करें
1. अपने हाथ साबुन और पानी या अल्कोहल युक्त हैंड रब से साफ करें।
2. खांसते या छींकते वक्त अपनी नाक और मुंह को टिश्यू या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें।
3. जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हों, उनके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचें।
4. मीट और अंडों को अच्छे से पकाएं।
5. जंगल और खेतों में रहने वाले जानवरों के साथ असुरक्षित संपर्क न बनाएं।

SHARE