China increases the number of soldiers, India cautious: चीन ने बढ़ाई सैनिकों की संख्या, भारत सतर्क

0
223

नई दिल्ली। चीन अपनी दोहरी नीति केलिए जाना जाता है। चीन कहता कुछ है और करता कुछ और है। उसकी कथनी करनी में फर्क होता है। इस समय भी यह साफ दिखाई दे रहा है। एक ओर तो चीन के साथ कई लेवल पर वार्ता चल रही है तो वहींदूसरी ओर चीन अपनी सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है। दरअसल पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर विवाद सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच लगातार बातचीत हो रही है। लेकिन चीन अपनी दोहरी नीति सेबाज नहीं आ रहा है। सीमा पर चीनी सैनिकों की संख्या इस बढ़ रही है। अपनी लेकिन चीन अपनी हरकतों से भी बाज नहीं आ रहा और अपनी सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा रहा है। चीन ने लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक करीब चार हजार किलोमीटर लंबी एलएसी पर बड़ी संख्या में सैनिक तैनात कर दिए है। हालांकि चीन की इस हरकत से भारत भी सर्तक है और अपनी सीमा पर वह भी सैनिकों की तैनाती कर रहा है। भारत ने बड़ी संख्या में सैनिक टुकड़ियां हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल के लिए रवाना कर दी हैं। सरकारी सूत्रों की मानेंतो लद्दाख बल्कि हिमाचल, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल में भी एलएसी पर सैनिकों और हथियारों की तैनाती बढ़ाई है। ऐसे में किसी गड़बड़ी की आशंका से बचने के लिए भारत ने भी एलएसी के अग्रिम मोर्चेपर सैन्य तैनाती बढ़ा दी है। हिमाचल की रिजर्व ब्रिगेड लद्दाख सेक्टर तक पहुंच गई है।

SHARE