CBI will present Chidambaram in court after noon: सीबीआई चिदंबरम को दोपहर बाद कोर्ट में करेगी पेश

0
150

नई दिल्ली। सीबीआई पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को दोपहर बाद कोर्ट में पेश करेगी। उन्हें आईएनएक्स मामले में रात को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई अपने मुख्यालय में उनसे पूछताछ कर रही है। उनसे गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने जो पहला सवाल किया वो ये था कि वो 27 घंटे कहां थे? चिदंबरम ने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया। बता दें कि सीबीआई कोर्ट से 14 दिनों का रिमांड ले सकती है।
विपक्ष हो सकता है एकजुट
पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर विपक्ष एकजुट हो सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी विपक्ष को विरोध प्रदर्शन के लिए एकजुट करने की कोशिश कर रहीं हैं। बता दें कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर काफी हंगामा किया।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने सीबीआई और ईडी को बदले की कार्रवाई करने वाले डिपार्टमेंट में बदला। उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोकतंत्र की हत्या है, अर्थव्यवस्था की हालत खराब है। हम देख रहे हैं कि किस तरह से भाजपा की सरकार इसपर से ध्यान हटाने के लिए काम कर रही है। सुरेजवाला ने कहा कि एफआईआर में पी. चिदंबरम का नाम नहीं था, अभी तक मामले में चार्जशीट नहीं दाखिल की गई है।
चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बेटे कार्ति ने कहा कि सिर्फ पिता को नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाया जा रहा है। मैं विरोध प्रदर्शन के लिए जंतर मंतर जाऊंगा। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए सीबीआई ने पी चिदंबरम की गिरफ्तारी की गई है।
फिलहाल पी चिदंबरम से सीबीआई की पुछताछ जारी है।

SHARE