Bihar Election: Emergency landing of helicopter of BJP MP Manoj Tiwari made due to technical problem: बिहार चुनाव: तकनीकी समस्या के कारण भाजपा सांसद मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई

0
259

बिहार में पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है अब दूसरे चरण केमतदान की तैयारी जोरों पर है। राजनीतिक पार्टियांकई रैलियां कर रहीं है। मतदाताओं को रिझाने की पूरी कोशिश कर रहीं हैं। इस बीच पार्टियों को स्टार प्रचारक पार्टी के लिए प्रचार करने में लगे हुए हैं। भाजपा के सांसद मनोज तिवारी भी चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए हेलिकाप्टर से मोतिहारी जा रहे थे। लेकिन उनके हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया। इसके बाद उसकी पटना में आपात लैंडिंग करवानी पड़ी। हालांकि इस आपात लैंडिंग में किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई। इसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। जानकरी के अनुसार, भाजपा सांसद के हेलिकॉप्टर ने पटना हवाई अड्डे से बेहटिया हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के बाद इसका संपर्क टूट गया। 40 मिनट तक बिना संपर्क के रहने के बाद हेलिकॉप्टर की पटना में आपात लैंडिंग करवानी पड़ी। हेलिकॉप्टर के रेडियो में तकनीकी खामी आ गई थी। मनोज तिवारी का हेलिकॉप्टर प्रस्थान क्षेत्र के ऊपर आ गया और कई राउंड चक्कर लगाने लगा। हवाई अड्डा प्राधिकरण को समझ नहीं आया लेकिन बाद में तुरंत ही हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग करवाई गई। इससे पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के विमान की भी आपात लैंडिंग करवाई गई थी।

SHARE