Ashok Gehlot betrayed BSP for second time; President’s rule in Rajasthan implemented – Mayawati: अशोक गहलोत ने दूसरी बार की बीएसपी से दगाबाजी, राजस्थान मेंराष्ट्रपति शासन लागू हो-मायावती

0
242

लखनऊ। बसपा प्रमुख ने राजस्थान में चल रही राजनीति उठापटक और खरीद फरोख्त की बात सामने आने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर बरसीं। बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस और अशोक गहलोत को दगाबाज कहा।

उन्होंने गहलोत पर दल-बदल कानून का दुरुपयोग करने और अब फोन टैपिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि लगातार बीएसपी के दगाबाजी की है बीएसपी के विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराया। मायावती ने शनिवार को ट्वीट किया, ”राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले दल-बदल कानून का खुला उल्लंघन और बीएसपी के साथ लगातार दूसरी बार दगाबाजी करके पार्टी के विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराया और अब जग-जाहिर तौर पर फोन टेप कराके इन्होंने एक और गैर-कानूनी और असंवैधानिक काम किया है।”मायावती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ”इस प्रकार राजस्थान में लगातार जारी राजनीतिक गतिरोध, आपसी उठा-पठक व सरकारी अस्थिरता के हालात का वहां के राज्यपाल को प्रभावी संज्ञान लेकर वहां राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करनी चाहिए, ताकि राज्य में लोकतंत्र की और ज्यादा दुर्दशा न हो।”

SHARE