देश में पिछले 24 घंटे में नए कोविड-19 केसों में 47 फीसदी बढ़ोतरी, 43,654 नए मामले दर्ज

0
267
आज समाज डिजिटल

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में नए कोविड-19 केसों में 47 फीसदी बढ़ोतरी और 43,654 नए मामले दर्ज हुए हैं और 640 की मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 41,678 मरीज ठीक हो गए हैं। भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 3,99,436 है। वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो यह 97.39% है। देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3,06,63,147 हो गई है। वहीं वीकली पोजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे 2.36 प्रतिशत पर बनी हुई है। डेली पॉजिटिविटी रेट भी 5 प्रतिशत से नीचे 2.51% पर है। पिछले 24 घंटे में 40,02,358 वैक्सीनेशन हुआ है। अब तक कुल 44,61,56,659 वैक्सीनेशन हो चुका है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में कोविड-19 रोधी टीके की 44.58 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं। शाम सात बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को 36.87 लाख (36,87,239) खुराकें दी गयीं। मंत्रालय ने कहा कि 18-44 आयु वर्ग में 17,71,541 लोगों को पहली खुराक और 2,69,421 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी. रिपोर्ट के अनुसार टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के शुरू होने के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयु वर्ग में कुल 14,43,08,571 लोगों को पहली खुराक और 68,72,779 लोगों को टीके की दूसरी खुराक मिल चुकी है।

SHARE