बिजली बिल भी आएगा कम
AC Tips (आज समाज) नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में तेज गर्मी ने लोगों की हालत खराब कर दी है। ऐसे में एसी ही एकमात्र सहारा लगता है। लेकिन एसी जितनी राहत देता है, उतना ही बिजली का बिल भी बढ़ा सकता है और अगर ध्यान न रखा जाए तो एसी से जुड़ी दुर्घटनाएं जैसे एसी ब्लास्ट भी हो सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम एसी का सही और सुरक्षित इस्तेमाल करें ताकि गर्मी में राहत भी मिले और जेब पर बोझ भी न पड़े।
सर्विस जरूर करवाए
एसी भी मशीन है, उसे देखभाल की जरूरत होती है। अगर आप समय पर सर्विस नहीं कराते, तो उसकी फिल्टर और कॉइल्स में गंदगी जम जाती है जिससे ओवरहीटिंग और शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है। गर्मी शुरू होने से पहले एसी की सर्विस जरूर करवाएं। एसी को फ्रिज या माइक्रोवेव के साथ एक ही एक्सटेंशन बोर्ड पर न लगाएं। एसी के लिए अलग पावर सॉकेट और ईयरथिंग जरूरी है।
तापमान को 24 डिग्री पर सेट करें
18 डिग्री पर एसी चलाने से आपका कमरा जल्दी ठंडा नहीं होगा, बल्कि एसी पर ज्यादा लोड पड़ेगा और बिजली का बिल भी बढ़ेगा। ब्यूरो आॅफ एनर्जी एफिशिएंसी के अनुसार, 24 डिग्री सेल्सियस सबसे उपयुक्त तापमान है। हर 1 डिग्री कम करने पर बिजली की खपत 6% तक बढ़ जाती है।
एसी के साथ चलाए पंखा
एसी के साथ पंखा चलाना बेकार नहीं, बल्कि समझदारी है। पंखा कमरे में ठंडी हवा को समान रूप से फैलाने में मदद करता है जिससे एसी को कम मेहनत करनी पड़ती है और कम समय में पूरे कमरे में ठंडक फैलती है।
खिड़कियों पर मोटे पर्दे लगाए
गर्मियों में धूप कमरे का तापमान और एसी की मेहनत दोनों बढ़ा देती है। दिन में खिड़कियों पर मोटे पर्दे लगाएं। रिफ्लेक्टिव विंडो फिल्म भी लगवा सकते हैं ताकि बाहर की गर्मी अंदर न आए। दरवाजे-खिड़कियां बंद रखें ताकि ठंडी हवा न भागे।
पुराने एसी की जगह 5 स्टार रेटिंग वाले एसी का करें इस्तेमाल
अगर आप 10-15 साल पुराना एसी इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वह काफी बिजली खा रहा होगा। 5-स्टार रेटिंग वाले नए एसी पुराने एसी की तुलना में 50% तक कम बिजली खर्च करते हैं।
यह भी पढ़ें: 1 घंटा एसी चलाने पर होता है 500 ग्राम कार्बन उत्सर्जन