Dharmasthala Mass Burial Case, (आज समाज), बेंगलुरु: कर्नाटक के धर्मस्थल में सामूहिक शव दफनाने के मामले में आज उस समय नया मोड़ आ गया जब इस संबंध में शिकायत करने वाले को ही गिरफ्तार कर लिया गया। कर्नाटक सरकार के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शिकायतकर्ता सीएन चिन्नय्या उर्फ़ चेन्ना को गिरफ्तार किया। अधिकारियों के मुताबिक उसने राज्य के एक गांव में गैंगरेप व हत्याओं के कथित मामले में मुखबिर होने का दावा किया था।
बयान से संतुष्ट नहीं था विशेष जांच दल
अधिकारियों ने बताया कि सीएन चिन्नय्या उर्फ चेन्ना को शपथ लेकर झूठ बोलने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच में चेन्ना के दावे झूठे और मनगढ़ंत पाए गए हैं। धर्मस्थल से जुड़े घटनाक्रमों में चेन्ना का नाम पहली बार आया है। पहले उसे ‘नकाबपोश’ कहा जाता था क्योंकि कथित अपराधों में गवाह के तौर पर सुरक्षा की मांग करते हुए उसने अपनी पहचान छिपाई थी। पूछताछ के दौरान, चेना ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया था, लेकिन एसआईटी उससे संतुष्ट नहीं था।
झूठी गवाही देने के आरोप में हुई गिरफ्तारी
एसआईटी ने अपनी जांच के आधार पर जिरह के दौरान पाया कि चेन्ना झूठ बोल रहा था। विशेष जांच दल ने उसकी गवाह सुरक्षा हटा ली और उसे झूठी गवाही देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आज सुबह की तस्वीरों में देखा गया कि चेन्ना को अदालत में पेश करने से पहले मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा है।
जानिए क्या है मामले से जुड़ा एक और चौंकाने वाला यू-टर्न
मामले से जुड़ा एक और चौंकाने वाला यू-टर्न लेते हुए, सुजाता भट्ट नाम की महिला ने अपने इस दावे से पलटी मारी है कि उसकी बेटी धर्मस्थल से लापता हो गई थी। इस महिला ने दावा किया था कि उनकी बेटी अनन्या भट्ट, जो कथित तौर पर एमबीबीएस की छात्रा है, लापता हो गई है। बाद में उन्होंने एक स्थानीय यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में कहा कि अनन्या कभी अस्तित्व में ही नहीं थी। एक और यू-टर्न लेते हुए, सुजाता भट्ट ने दावा किया है कि उन्हें ऐसा बयान देने के लिए मजबूर किया गया था।
पिछले महीने ऐसे शुरू हुआ था विवाद
जुलाई में यह विवाद तब शुरू हुआ जब चेन्ना एक खोपड़ी लेकर पुलिस थाने में घुस गया और दावा किया कि उसने दक्षिण कन्नड़ जिÞले के एक गांव में स्थित धर्मस्थल में पिछले दो दशकों में सैकड़ों शवों को दफनाने में मदद की थी। उसने कहा था कि शवों में कथित तौर पर कई हत्याओं के अलावा यौन उत्पीड़न की शिकार युवतियों के शव भी शामिल थे। चेन्ना ने यह भी दावा किया था कि इनकार करने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी।
यह भी पढ़ें : Karnataka News: अवैध सट्टेबाजी मामले में कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र कुमार अरेस्ट