करनाल:  परिवार पहचान पत्र में जाति वैरिफिकेशन का कार्य जारी : योगेश

0
530
Haryana-Parivar-Pahchan-Patra-Status
Haryana-Parivar-Pahchan-Patra-Status

प्रवीण वालिया, करनाल: 
अतिरिक्त उपायुक्त एवं परिवार पहचान पत्र के नोडल अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में जाति वेरिफिकेशन के कार्य जारी है। इस कार्य को लेकर पटवारी जुटे हुए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे परिवार पहचान पत्र में जाति वैरिफिकेशन के कार्य में सहयोग दें। अब सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब लोगों को परिवार पहचान पत्र के आधार पर ही मिलेगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि परिवार पहचान पत्र मुख्यमंत्री मनोहर लाल की महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसके तहत पात्र लाभार्थियों को हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि परिवार पहचान पत्र में प्रत्येक परिवार की जाति की वैरिफिकेशन का कार्य समय पर करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

इस कार्य में संबंधित पटवारी की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में 2 लाख 26 हजार 176 परिवारों के जाति वेरिफिकेशन का कार्य घर-घर जाकर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यालय के अन्य कार्य जिस प्रकार जरूरी हैं, उसी प्रकार यह कार्य भी पैरेलल में जारी रहेगा और अब निरंतर इस कार्य में प्रगति की मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पटवारी इस कार्य की अपनी प्रतिदिन की प्रगति व्हाट्सएप ग्रुप में डालना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई परेशानी है तो वह जिला राजस्व अधिकारी व जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी से सम्पर्क कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अपना मोबाइल नम्बर भी अपडेट करवाना सुनिश्चित करेंगे।

SHARE