- जब पूर्व विधायक के घर के सामने तीन महीने से गंदीगी के ढेर तो काहे का स्वच्छ करनाल
(Karnal News) करनाल। इशिका ठाकुर। असंध से पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शमशेर सिंह गोगी के द्वारा मंगलवार के दिन एक पत्रकार वार्ता की गई। पत्रकार वार्ता में कई मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी के ऊपर उन्होंने जमकर हमला बोला है। उन्होंने जनहित वाले कई ऐसे मुद्दे उठाए जिसे आजकल लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
बीपीएल परिवारों के साढ़े छह लाख कार्ड काट दिए गए हैं
जो आज लोगों के लिए महंगाई, बीपीएल कार्ड और खाद संकट पर सरकार को घेरा गोगी ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सरकार गरीबों के साथ मजाक कर रही है। बीपीएल परिवारों के साढ़े छह लाख कार्ड काट दिए गए हैं। पहले जिन गरीबों को 2 लीटर सरसों का तेल 40 रुपए में मिलता था, अब उसके रेट 100 रुपए कर दिए गए हैं। उन्होंने पूछा कि सरकार किसके लिए काम कर रही है?
उन्होंने आगे कहा कि 10 और 15 साल पुराने वाहनों को बंद करने की बात की जा रही है, लेकिन इससे पहले गाड़ियों की फिटनेस की जांच होनी चाहिए। अगर गाड़ी ठीक है तो उसे क्यों बंद किया जाए? उन्होंने खाद संकट पर भी सवाल उठाया कि जब डीएपी की जरूरत है तो वह नहीं मिल रही, और यही हाल यूरिया का भी रहता है। हर साल यही परेशानी दोहराई जाती है।
बीपीएल कार्ड घोटाले पर सीबीआई जांच की मांग
बीजेपी सरकार पर बीपीएल कार्डों को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए गोगी ने कहा कि पहले करोड़ों कार्ड बनाए गए, अब वही काटे जा रहे हैं। अगर पहले गलत बनाए थे तो उस वक्त की ठगी की सजा दी जानी चाहिए और अगर अब गलत काटे जा रहे हैं तो इसकी भी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। उन्होंने इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की।
गोगी ने कहा कि असंध विधानसभा को जिला बनाने की बात पर भी भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि असंध विधानसभा में रिकॉर्ड दर्ज है कि खट्टर साहब ने खुद उनसे पूछा था कि क्या सफीदों को मिलाकर असंध को जिला बनाया जा सकता है। उन्होंने सहमति भी दी थी, लेकिन साढ़े तीन साल बीत चुके हैं और अब तक कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी यह काम नहीं कर सकी तो कांग्रेस सत्ता में आते ही असंध को जिला बनाएगी।
गोगी ने करनाल में प्रैस कांफ्रेंस के दौरान करनाल नगर निगम को मिले राष्ट्रपति पुरस्कार पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सिर्फ दिखावे की स्वच्छता है। उन्होंने कहा कि उनके घर के सामने ढाई-तीन महीने से कचरा पड़ा है, और सफाई कर्मचारी इलाके में नजर ही नहीं आते। कर्मचारियों की हड़ताल के कारण भी हालात और बिगड़े हैं। गोगी ने कहा कि अगर अटल पार्क के सामने ही कूड़ा फैला हुआ है तो फिर पुरस्कार किस बात का ? उन्होंने नगर निगम और सरकार पर आरोप लगाया कि यहां सब कुछ अंडरहैंड चल रहा है।
मनोहर लाल ने हरविंद्र कल्याण को लड्डू खिलाए
गोगी ने कहा कि एक समय करनाल को हरियाणा का सबसे शांत जिला माना जाता था, लेकिन अब आए दिन गोलियां चलना आम बात हो गई है। यह सब बीजेपी राज की नाकामी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब तक एक अच्छा काम यही हुआ है कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घरौंडा की क्राउन सिटी में प्लॉट खरीदा है। हालांकि उन्होंने यह भी कटाक्ष किया कि खट्टर साहब ने अब तक जनता को लड्डू नहीं खिलाए होंगे, जबकि अखबारों में छपा है कि विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण को लड्डू खिलाकर 25 मिनट चर्चा की गई।
पूर्व विधायक ने करनाल की जनता पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां लोगों को आदत है कि बाहर वालों को सिर पर बैठा देते हैं और अपने लोगों को लात मारते हैं। उन्होंने कहा कि बीते 40 साल में सिर्फ संजय भाटिया को छोड़कर हमेशा बाहर के लोग ही मंत्री और विधायक बने हैं।सरकार को इससे फर्क इसलिए नहीं पड़ता क्योंकि अंधभक्तों की अकल बंद हो चुकी है
कांग्रेस संगठन को लेकर पूछे गए सवाल पर गोगी ने कहा कि 15 अगस्त को कांग्रेस संगठित होकर पूरे जोश के साथ जश्न मनाएगी
गोगी ने असंध में हुए कुर्सी घोटाले का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस मामले के सारे तथ्य सामने हैं, लेकिन जांच सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार को इससे फर्क इसलिए नहीं पड़ता क्योंकि अंधभक्तों की अकल बंद हो चुकी है। लेकिन अब जब तेल और बिजली के बिल महंगे हो चुके हैं, तब जाकर लोगों की समझ लौटेगी।
कांग्रेस संगठन को लेकर पूछे गए सवाल पर गोगी ने कहा कि 15 अगस्त को कांग्रेस संगठित होकर पूरे जोश के साथ जश्न मनाएगी। यह भी दिखा देगा कि कांग्रेस पूरी तरह से सक्रिय है और जनता के मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजेंद्र कल्याण, ललित बुटाना, इंद्रजीत गोराया, राजेंद्र बल्ला, जीत राम कश्यप, एडवोकेट प्रदीप शर्मा, अरुण पंजाबी, ओमप्रकाश सलूजा, विंदर पोसवाल, सुनील बसताड़ा, सुनहरा वाल्मीकि, राजकिरण सहगल, अनिल शर्मा, रजत लाठर, जतिन अग्रवाल सहित तमाम कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
Gurugram News : राष्ट्रीय कराटे शिविर में खिलाडिय़ों ने दिखाया अपना दम