- ‘आपरेशन विजय’ देश के दुश्मनों को घुटनों पर लाने की अमिट मिसाल
Salute Kargil Martyrs, (आज समाज), नई दिल्ली: कारगिल विजय दिवस को आज 26 वर्ष पूरे हो गए और इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बड़े केंद्रीय मंत्रियों व अन्य कई नेताओं ने जुलाई-1999 में करगिल जंग के दौरान देश की खातिर जान गंवाने वाले वीर सपूतों की शहादत को याद किया। भारतीय सेना ने 84 दिन तक चली जंग में पाकिस्तान को मात दी थी और इस दौरान देश के वीर सैनिक शहीद भी हुए थे। उनकी की स्मृति में कृतज्ञ राष्ट्र आज शहीदों को नमन कर रहा है। ।
ये भी पढ़ें : Kargil Vijay Diwas: पीएम मोदी ने द्रास में वॉर मेमोरियल पर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
दिवस सैनिकों के साहस व दृढ़ संकल्प का प्रतीक : मुर्मू
राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा, 26 जुलाई, 1999 को, भारतीय सेना ने लद्दाख में कारगिल की बर्फीली चोटियों पर लगभग तीन महीने तक चली लड़ाई के बाद ‘ऑपरेशन विजय’ के सफल समापन की घोषणा की। यह दिन युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की विजय के उपलक्ष्य में कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा, यह दिवस भारतीय सैनिकों के साहस, असाधारण वीरता व दृढ़ संकल्प का प्रतीक है।
देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा सैनिकों का बलिदान : मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कारगिल विजय दिवस के अवसर पर, मैं मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। यह दिन हमारे जवानों के असाधारण पराक्रम, साहस और दृढ़ निश्चय का प्रतीक है। राष्ट्र के लिए उनका समर्पण और सर्वोच्च बलिदान सदैव देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद! जय भारत! पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं भी दीं और कारगिल के शहीदों को याद करते हुए कहा कि देश की खातिर अपने प्राणों की आहूति देने का जज्बा रखने वाले सैनिकों का जज्बा आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगा।
हमेशा शहीदों की सेवा का ऋणी रहेगा कृतज्ञ राष्ट्र : राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘एक्स’ एक पोस्ट में लिखा, कारगिल विजय दिवस पर, अत्यंत कठिन हालात में भी देश की रक्षा की खातिर धैर्य, असाधारण साहस और दृढ़ संकल्प का परिचय देने वाले देश के वीरों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। कारगिल जंग के दौरान इन शहीदों का सर्वोच्च बलिदान हमारे सशस्त्र बलों के अटूट संकल्प की याद दिलाता है। भारत हमेशा उनकी सेवा का ऋणी रहेगा। गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, कारगिल जंग के दौरान हमारे सशस्त्र बलों को ‘आपरेशन विजय’ देश ‘आपरेशन विजय’ देश के दुश्मनों को घुटनों पर लाने का अमिट उदाहरण है।
ये भी पढ़ें : Film Stars On Kargil Divas: कारगिल के शहीदों को फिल्मी सितारे भी दे रहे श्रद्धांजलि