• यूपी के मुजफ्फरनगर में हुए हादसे
  • गाजियाबाद के रहने वाले थे मृतक
  • हरिद्वार जा रहे थे गंगाजल लेने

Kanwariyas Killed In Accidents In Muzaffarnagar, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन कांवड़ियों सहित 4 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। गुरुवार को तीनों दुर्घटनाएं हुई।

यह भी पढ़ें: UP Accident: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सड़क दुर्घटना में दूल्हे सहित 8 लोगों की मौत

खतौली में मोटरसाइकिल और स्कूटर की टक्कर

खतौली थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुढ़ाना अंडरपास के पास मोटरसाइकिल और स्कूटर की टक्कर में दो कांवड़ियों की जान चली गई। उनकी पहचान 20 साल के विपिन और 18 वर्षीय राज के रूप में हुई है। इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए।

यह भी पढ़ें: UP Accident: शादी से लौट रहे दिल्ली के परिवार के 5 सदस्यों की सड़क हादसे में मौत

घायलों में कुछ की हालत गंभीर

खतौली थाना प्रभारी बृजेश कुमार के अनुसार मृतक गाजियाबाद के रहने वाले थे और वह हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे थे।उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है।

पुरकाज़ी कस्बे के पास ट्रक ने दिल्ली के रोहित को कुचला

दूसरी दुर्घटना में दिल्ली के रोहिणी निवासी एक अन्य तीर्थयात्री रोहित (23) की मौत हो गई। पुरकाज़ी कस्बे के पास एक ट्रक ने रोहित को कुचल दिया।एसएचओ जयवीर सिंह के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तीसरे हादसे में मध्य प्रदेश निवासी महेश कुमार की सुबह-सुबह पुरकाज़ी थाना अंतर्गत सलीमपुर गांव के पास मौत हो गई। वह 38 वर्ष के थे। एसएचओ जयवीर सिंह ने बताया कि महेश कुमार कांवड़ियों की खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे सो रहे थे, तभी उनकी गाड़ी कुचल गई।

यह भी पढ़ें: Meerut Kanwar News: यूपी के मेरठ में कांवड़ियों ने कावड़ खंडित होने पर की तीन लोगों की पिटाई