• अभियान में मारे गए आतंकियों की कुल संख्या 6 हुई
  • अब भी दो और आतंकियों के छिपे होने की आशंका

Akhal Forest Encounter Today Update, (आज समाज), श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam District) में तीसरे दिन भी एनकाउंटर जारी है। जिले के अखल इलाके के एक जंगल में शुक्रवार शाम को मुठभेड़ शुरू हुई थी और सुरक्षा बलों ने अब तक तीन आतंकी मार गिराए हैं। अभियान को ऑपरेशन अखल (Operation Akhal) नाम दिया गया है और जम्मू-कश्मीर में इस साल का यह सबसे बड़े आतंकवाद-रोधी अभियान है। अब भी दो और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। अभियान में उच्च तकनीक वाली निगरानी प्रणाली और विशिष्ट अर्धसैनिक बल शामिल हैं। डीजीपी और 15 कोर कमांडर स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं।

गोलीबारी में सुरक्षा बल का एक जवान घायल

गोलीबारी में सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया है। सुरक्षा बलों द्वारा तीन आतंकियों को मार गिराए जाने के बाद इस अभियान में मारे गए आतंकियों की कुल संख्या छह हो गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। अखल वन क्षेत्र ( Akhal Forest area) में रात भर धमाकों और गोलीबारी की आवाजें सुनाई देती रहीं। 

आतंकियों की मौजूदगी की मिली थी खुफिया जानकारी

सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद, अखल के जंगलों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। जंगल की आड़ में छिपे आतंकियों के एक समूह द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। शुरुआती गोलीबारी के बाद, शुक्रवार रात अभियान रोक दिया गया।

मारे गए तीनों आतंकी TRF के

सैन्य सूत्रों के मुताबिक शनिवार को तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया, जिसमें सुरक्षा बलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को मारे गए आतंकवादी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के थे। बता दें कि टीआरएफ प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक अंग है। इस संगठन ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) की ज़िम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। 

पहलगाम हमले के बाद 20 हाई-प्रोफाइल आतंकी मार गिराए

ताज़ा घटनाक्रम श्रीनगर के दाचीगाम इलाके में पहलगाम आतंकी हमले के पीछे लश्कर के आतंकियों को ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराए जाने के कुछ दिन बाद सामने आया है। अगले ही दिन, 29 जुलाई को, शिव शक्ति नामक एक और ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें सेना ने दो और आतंकियों को मार गिराया। पहलगाम  हमले के बाद कुल मिलाकर लगभग 20 हाई-प्रोफाइल आतंकियों का सफाया किया जा चुका है। इसके अलावा, 6-7 मई के बीच चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने 100 से ज़्यादा आतंकियों को मार गिराया था।

यह भी पढ़ें : JK Terrorism: सुरक्षा एजेंसियां ने की गांदरबल हमले के सरगना की पहचान