Pakistan Violates Ceasefire Day 10, (आज समाज), श्रीनगर: पाकिस्तान सेना ने 3 और 4 मई की मध्यरात्रि के दौरान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर फिर गोलीबारी की जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से पड़ोसी मुल्क की सेना बिना उकसावे लगातार के छोटे हथियारों से फायरिंग कर रही है। आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।
ये भी पढ़ें: Ceasefire Violations: पाकिस्तान ने नौवें दिन तोड़ा सीजफायर, सेना का मुहंतोड़ जवाब
भारत की चेतावनियों से बौखलाया है पाक
एक अधिकारी ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान भारत की चेतावनियों से बौखलाया है और इसी वजह से वह केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में एलओसी, और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है।
पड़ोसी मुल्क ने इन इलाकों में की कल गोलीबारी
पाकिस्तानी सेना ने कल रात कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, मेंढर, सुंदरबनी, अखनूर, नौशेरा तथा राजौरी क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की जिसका भारतीय सेना ने तुरंत और उचित जवाब दिया।इससे पहले 2 और 3 मई की रात को, पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा, उरी और अखनूर जिलों के समीपवर्ती क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया। सेना ने इसका भी संतुलित और आनुपातिक तरीके से जवाब दिया।
कार्रवाई का यह लगातार 10वां दिन
पाकिस्तानी सेना द्वारा 25-26 अप्रैल की रात को बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू होने के बाद से भारत की ओर से प्रभावी जवाबी कार्रवाई का यह लगातार 10वां दिन है। बता दें कि पहलगाम हमले के विरोध में भारत ने पाकिस्तान में पंजीकृत सभी विमानों और पाकिस्तानी एयरलाइनों द्वारा संचालित विमानों के लिए हमले के बाद से अपना हवाई क्षेत्र बंद रखा है।
भारत ने एयरमेन को किया नोटिस
भारत ने एयरमेन को एक नोटिस (NOTAM) जारी किया, जिसमें 30 अप्रैल से 23 मई (अनुमानित अवधि) तक सैन्य उड़ानों सहित सभी पाकिस्तानी-पंजीकृत, संचालित या पट्टे पर दिए गए विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की पुष्टि की गई। रक्षा सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों ने हॉटलाइन पर पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे के किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन पर चर्चा की। इसके बावजूद पाक गोलीबारी कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि भारत ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के खिलाफ पाकिस्तान को चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें: Farooq Abdullah: जम्मू-कश्मीर हमेशा भारत का हिस्सा था और हमेशा रहेगा