- हत्यारोपितों को गिरफ्तार करने की मांग
(आज समाज) जींद। जिला तथा प्रदेश में बढ़ती अपराधिक वारदातों के रोष स्वरूप यूथ कांग्रेस ने सोमवार को लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष सुखा सिंह ने कहा कि पिछले 40 दिनों में 18 मर्डर की वारदाते हो चुकी हैं। शासन और प्रशासन नाम की कोई चीज नही है। प्रशासन सोया हुआ है और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। बढ़ती अपराधिक वारदातों के चलते व्यापारी पलायन करने को मजबूर हो चुके हैं। लोग सुबह घर से बाहर निकलते हैं लेकिन उन्हें भरोसा नही है कि शाम को घर आएंगे या नही। हालात इतने दयनीय हो चुके हैं कि सरकार इस पर कोई एक्शन नहीं ले रही है।
जिनकी हत्याएं हुई हैं वो अपना काम कर गुजारा कर रहे थे। वो राज्यपाल को ज्ञापन के माध्यम से बताना चाहते हैं कि आज प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नही है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में हुड्डा सरकार थी तो अपराधियों को खौफ होता था। बदमाशों को पता था अगर आपने कोई अपराध किया तो जेल में जाना पड़ेगा या हरियाणा छोड़ कर भागना पड़ेगा।
अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे
नायब सरकार पुलिस को खुली छूट देने की बात कहती है लेकिन अपराधी फिर भी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में अव्वल है। आज प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि सीईटी के ऐसे बहुत से मुद्दे बना रखे हैं, यह सीईटी नही है, 28 सदस्यों की एक कमेटी बना रखी है। जिनमें से 17 ऐसे व्यक्ति हैं या तो आरएसएस से हैं या बीजेपी के बड़े घरानों से हैं।
वहीं प्रधानमंत्री के अमरीका राष्ट्रपति ट्रंप के साथ कैसे संबंध हैं, यह सब देख ही चुके हैं। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया जाए। प्रशासनिक गतिविधियों में तेजी लाई जाए ताकि प्रशासन ऐसी घटनाओं के प्रति सचेत रहे।
यह भी पढ़े : Jind News : लूटपाट, फिरौती, फायरिंग व हत्याओं की वारदातों से व्यापारी व आमजन में भय : बजरंग गर्ग