(Jind News) जींद। जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा उचाना क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों में निर्माण को ढहाया गया। इस दौरान दो कॉलोनियों में करीब 3.25 एकड़ में बनी दुकानें, शेड, डीपीसी, रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। डीटीपी अंजू जून ने चेतावनी दी कि अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उचाना के पालवां गांव के पास किए जा रहे अवैध निर्माण को लेकर जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया था। इसमें अवैध निर्माण को रोकने के लिए कहा गया था लेकिन नोटिस के बावजूद भी कॉलोनाइजरों ने निर्माण कार्य नहीं रोका तो बुधवार को जिला नगर योजनाकार विभाग का अमला जेसीबी के साथ उचाना के पालवां एरिया में नियंत्रित क्षेत्र में पहुंचा। कानून व्यवस्था के लिए उचाना थाना पुलिस बल को बुलाया गया।

एक-एक कर अवैध निर्माण को गिराना शुरू

ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर डीटीपी अंजू जून मौजूद रही। यहां पर एक-एक कर अवैध निर्माण को गिराना शुरू किया गया। डीटीपी ने बताया कि उचाना के पास पालवां क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही दो कॉलोनियों को तोड़ा गया। इसमें करीब साढ़े तीन एकड़ में छह लेबर रूम, दो दुकानें, एक टीन शेड, 14 डीपीसी तोड़ी गई। 540 फीट लंबे रोड नेटवर्क को उखाड़ा गया। निर्माण के लिए रखे गए ईंटों के सात चट्टे तोड़े गए।

डीटीपी अंजू जून ने कहा कि अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जहां पर भी अवैध निर्माण की सूचना मिलेगी, वहां पहले नोटिस देकर उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पिछले सप्ताह ही जींद में भी पिंडारा व अहिरका के पास अवैध निर्माण को ढहाया गया गया था।

यह भी पढ़ें : Gold Rate Change : सोने की कीमतों में निरंतर बदलाव जारी देखे, प्रति 10 ग्राम के ताजा भाव