• सीए बनना चाहती है यशिका
  • बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में नही है कम : सूरज

(Jind News) जींद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा मंगलवार को घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में नरवाना के एसडी कन्या महाविद्यालय की छात्रा यशिका ने कॉमर्स संकाय में 495 अंक लेकर हरियाणा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ-साथ नरवाना का नाम पूरे हरियाणा में रोशन किया है। यशिका का सपना है व सीए बनना चाहती है। यशिका पढ़ाई के साथ-साथ बैडमिंटन में रुचि रखती है।

घर बधाई देने वालो का तांता लग गया

नरवाना के एसडी कन्या महाविद्यालय की छात्रा यशिका के हरियाणा में द्वितीय का समाचार मिलते ही स्कूल में खुशी का आलम छा गया और उनके घर बधाई देने वालो का तांता लग गया। बच्चों ने व टीचरों ने नाच कर अपनी खुशी का इजहार किया। यशिका ने अपने नाम को सार्थक कर दिया है जैसे ही उसका नाम यश से शुरू होता है, उसने हरियाणा में द्वितीय स्थान लेकर माता पिता का यश बढ़ा दिया है।

यशिका के पिता सूरज ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर नाज है। जिसने हरियाणा में हमारा नाम ऊंचा किया है। हमें यह विश्चास था कि जिले में जरूर कुछ पोजीशन आएगी लेकिन हरियाणा में आने के बाद खुशी का ठिकाना नही रहा। मेरी दो बेटियां व एक बेटा है। दोनों ही पढ़ाई में अवल्ल हैं। बेटों के चाहत में जो मां-बाप बेटियों को गर्भ में में मार देते हैं, ऐसे मां व बाप को नरवाना ग्रामीण आंचल की यशिका ने संदेश दिया है कि अच्छे संस्कार दिए जाएं तो वे भी अपने मां बाप का नाम रोशन कर सकती हैं।

सीए बनना चाहती है यशिका

12वी में अव्वल रही यशिका ने बताया कि वो पढ़ाई के साथ साथ बैडमिंटन में रुचि रखती है। दिन में आठ से 10 घंटे पढ़ती थी। यशिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ स्कूल स्टाफ  को दिया। स्कूल की प्रिंसिपल नीना गुप्ता ने बताया कि हमे गर्व है यशिका ने स्कूल का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें : Business Idea : गर्मी के मौसम में यह बिज़नेस आईडिया सबसे शानदार ,हर महीने कमाएं मुनाफा