(Jind News) जींद। जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में थैलेसीमिया को लेकर सीएमओ डा. सुमन कोहली के दिशा-निर्देशन में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डिप्टी सीएमओ डॉ. पालेराम कटारिया, एमएस डॉ. अरविंद, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. सोनल, डॉ. शिप्रा गिरधर, डॉ. हिना के साथ अन्य स्वास्थ्य स्टाफ मौजूद रहा। सीएमओ डा. सुमन कोहली ने कहा कि थैलेसीमिया खून से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है, जिसमें व्यक्ति के शरीर में हीमोग्लोबिन बनना बंद हो जाता है।

यह बीमारी पेरेंट्स से बच्चों तक पहुंचती है। ऐसे में थैलेसीमिया के बारे में जागरूकता बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया पेशेंट को हरसंभव सुविधा अस्पताल प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जाए। डिप्टी सीएमओ डा. पालेराम कटारिया ने कहा कि थैलेसीमिया को लेकर जागरूक करते हुए कहा कि यह एक वंशानुगत रक्त विकार है जो असामान्य जीन के माध्यम से माता-पिता से बच्चों में आता है।

मरीज को लगातार दो से तीन सप्ताह के अंतराल में खून की आवश्यकता रहती है

थैलेसीमिया ग्रस्त व्यक्ति सामान्य कार्यशील लाल रक्त कणिकाओं को पैदा करने में असमर्थ होता है। जिसके कारण व्यक्ति को रक्त की कमी हो जाती है और मरीज को लगातार दो से तीन सप्ताह के अंतराल में खून की आवश्यकता रहती है। डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने कहा कि अभिवावक साहस और संतोष से काम लें तो थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों को भी ताकत मिलेगी और वह इस बीमारी के अवसाद से बाहर निकल पाएंगे।

जींद में 25 थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित मरीज हैं। जिन्हें जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल से समय-समय पर रक्त की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। अस्पताल में थैलेसीमिया प्रभावित मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध करवाया जा रहा है। समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग के साथ मिल कर कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं ताकि आमजन को बीमारी के प्रति जागरूक किया जाएगा।

मरीज का हिमोग्लोबिन 11-12 बनाए रखने का प्रयास

डॉ. शिप्रा ने कहा कि थैलेसीमिया बीमारी से बचने के लिए मरीज का हिमोग्लोबिन 11-12 बनाए रखने का प्रयास करें। समय पर दवाइयां लें और इलाज पूरा करवाएं। पौष्टिक भोजन को व्यायाम को नियमित अपनी दिनचर्या में शामिल करें। नवजात और गर्भवती मां का नियमित टीकाकरण भी कारगर साबित होता है।

इस मौके पर आशुतोष शर्मा ने उपचार और ब्लड ट्रांसफ्यूजन को सुविधाजनक बनाने के लिए सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। जिस पर सीएमओ ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वर्कशॉप में विशांत एवं नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़े : Jind News : इंडस पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने किया सप्लैश फन