- बिना टेप वाले कनेक्शन धारकों को दिए जाएंगे नोटिस, मिलेगा एक सप्ताह का समय
(Jind News) जींद। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने बताया कि गांव दनौदा कलां में जल संरक्षण अभियान चला कर अवैध कनेक्शन काटे जाएंगे व पेयजल की बर्बादी करने वाले कनेक्शन धारकों को नोटिस दिए जाएंगे। मताना सोमवार को दनौदा कलां के जलघर का निरीक्षण करने के बाद ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। मताना ने जल संरक्षण अभियान के तहत दनौदा कला जलघर का निरीक्षण करने के बाद वहां पर नियुक्त कर्मचारियों से बैठक की। इसके बाद टीम के साथ गांव में विजिट की।
ग्रामीणों द्वारा पेयजल को लेकर कुछ समस्याएं बताई गई व पेयजल बर्बादी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही। जिला सलाहकार ने जल्द ही जेई गोविंद गोयल व खंड समन्वयक सुरेंद्र नरवाल के नेतृत्व में अभियान चलाने की बात कही। गौरतलब है कि दनौदा कलां व दनौदा खुर्द दोनों गांव आपस में जुड़े हुए हैं।
टेप नही लगाने वालों को नोटिस दिए गए
इसके कारण पिछले दिनों दनौदा खुर्द में जल संरक्षण अभियान चलाया गया और एक से अधिक कनेक्शन वालों के कनेक्शन काटे गए। इसके साथ ही टेप नही लगाने वालों को नोटिस दिए गए। जिसके कारण अंतिम घरों तक पानी जाने वाला। उन्होंने पेयजल समस्या का समाधान के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 1800180 5678 से भी ग्रामीणों को अवगत करवाया।
यह भी पढ़े : PAN Card Rules : अब पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य , वरना नहीं बनेगा पैन कार्ड