- बिजली पोल टूटने से रातभर से परेशान थे गांव मनोहरपुर के ग्रामीण
(Jind News) जींद। गांव मनोहरपुर के ग्रामीणों ने रविवार को टूटे बिजली पोल को ठीक न किए जाने के रोष स्वरूप जींद-सफीदों मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली निगम अधिकारियों से बातचीत कर टूटे पोल को बदलवा जल्द बिजली बहाली का आश्वासन देकर जाम खुलावाया। लगभग डेढ़ घंटे लगे जाम के कारण वाहन चालकों तथा यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा।
जाम लगाए ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात जींद-सफीदों मार्ग पर होटल के निकट अज्ञात वाहन ने बिजली पोल को तोड़ दिया। जिसके चलते खेतों तथा गांव की बिजली गुल हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बिजली निगम अधिकारियो तथा कर्मियों को दी लेकिन बिजली के टूटे पोल को नही बदला गया।
बिजली निगम के कर्मी पोल लगाने के लिए उसकी कीमत भरने की बात कह रहे
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली निगम के कर्मी पोल लगाने के लिए उसकी कीमत भरने की बात कह रहे है। उन्होंने बताया कि गर्मी का सीजन है। बिना बिजली के उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम लगने की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद पुलिसकर्मियो ने बिजली निगम अधिकारियों से बतचीत की। जिन्होंने जल्द टूटे बिजली पोल को ठीक करवाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया।
यह भी पढ़े : PF Balance Check : EPFO की वेबसाइट के इलावा कैसे चेक करे PF का बैलेंस