• प्रसव पूर्व जांच कैंप का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांचा

(Jind News) जींद। आयुष्मान युष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र खोखरी के तहत गांव बोहतवाला में कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए देश की पहली लाडो पंचायत के तहत वीडियो कान्फ्रेंसिंग बैठक का आयोजन किया गया। इस कैंप का आयोजन सीएचओ डॉ. रामकेश की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में एएनएम सीमा रानी व एमपीएचडब्ल्यू अनीता, सौरभ, आशा वर्करों व आंगनबाड़ी वर्करों ने ग्राम पंचायत के सहयोग से किया।

महिलाओं व पुरुषों को कन्या भ्रूण हत्या को रोकने की शपथ दिलाई

साथ ही प्रसव पूर्व जांच कैंप का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई व उन्हें आवश्यक जानकारी व दिशा-निर्देश दिए गए। ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों को कन्या भ्रूण हत्या को रोकने की शपथ दिलाई। ग्रामीणों को समझाया गया कि बेटियां देश का भविष्य हैं। आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नही हैं।

बेटियां आज सेना में भी भागीदारी करके देश सेवा में अपना योगदान दे रही हैं। पहले जमाने में बेटियों को घृणा की दृष्टि से देखा जाता था। बेटों को अलग से खाने-पीने के लिए दिया जाता था। जबकि बेटियों को रूखा-सूखा खाने को दिया जाता था। गर्भ में ही बेटियों का पता करके मरवाया जाता था। बेटियों के महत्व को समझाते हुए बताया कि बेटी इस धरती पे स्वर्ग है, जिस घर में बेटी जन्म नहीं लेती उस घर में सुख व शांति नहीं मिलती।

यह भी पढ़ें : Jind News : जिला के खिलाडिय़ों के लिए अच्छी खबर