- दृष्टि हीनता को जड़ से समाप्त करने की कवायद
- 40 वर्ष से ऊपर के लोगों की आंखों की होगी जांच, दिए जाएंगे चश्मे
(Jind News) जींद। दृष्टि हीनता को जड़ से समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा उज्जवल दृष्टि योजना लाई है। इस योजना की शुरूआत प्रदेशभर में 11 जुलाई से होगी। इस अभियान के तहत नागरिक अस्पताल में भी 40 वर्ष से ऊपर के लोगों की आंखों की जांच की जाएगी और जरूरत होने पर उन्हें निशुल्क चश्मे दिए जाएंगे। मोतियाबिंद के मरीजों की भी इस दिन स्पेशल जांच होगी।
इस अभियान में बुजुर्गों और कामकाजी युवाओं को चश्में मिलेंगे। वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों की आंखों की भी जांच के साथ ही अगर उन्हें चश्मे की जरूरत है तो वो दिए जाएंगे। इससे उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होगा। साथ ही कार्यक्षमता बढऩे से रोजगार के अवसर भी बेहतर होंगे।
दृष्टिहीनता को समाप्त करने में कारगर सिद्ध होगी योजना : डॉ. गितांशु
नागरिक अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ (आई सर्जन) डा. गितांशु ने बताया कि उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा अभियान की शुरुआत प्रदेशभर से 11 जुलाई से हिसार से स्वास्थ्य मंत्री आरती राव इस अभियान का शुभारंभ करेंगी। इसी दिन नागरिक अस्पताल जींद में भी आंखों की जांच व चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
हरियाणा उज्ज्वल दृष्टि अभियान न केवल दृष्टिहीनता को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है बल्कि यह प्रदेश के बुजुगों और जरूरतमंदों के जीवन में निश्चित रूप से उजाला लाएगी और उन्हें एक स्वस्थ व सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान करेगी। इस अभियान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें इस जन कल्याणकारी योजना को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं और अस्पताल को पांच हजार से अधिक चश्मे भी मिले हैं।
दृष्टिहीनता को पूरी तरह से मिटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग कृत संकल्प : डॉ. भोला
नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा अभियान के तहत 11 जुलाई से नागरिक अस्पताल पर 45 वर्ष से ऊपर के लोगों की आंखों की जांच के हिसाब से चश्मों का वितरण निशुल्क किया जाएगा।
यह कार्यक्रम दृष्टिहीनता को खत्म करने के लिए उज्जवल दृष्टि हरियाणा अभियान के तहत चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत आंखों के नंबर की जांच नागरिक अस्पताल में की जा रही है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दृष्टिहीनता को पूरी तरह से मिटाना है।
यह भी पढ़े : UPI New Rules : UPI के नियमो में होगा बदलाव ,बनेगा अधिक तेज़ और सुरक्षित