• आवारा पशु सड़क पर आने के कारण हुआ हादसा, जांच जारी

(Jind News) जींद। जींद-कैथल मार्ग पर बीती रात गांव चुहड़पुर तथा शामदों के अनियंत्रित आई 20 गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मृतक परिवार के इकलौते चिराग थे। अलेवा थाना पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सांैप दिए।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। सैक्टर 11 निवासी अमित (27), इम्पलॉयज कालोनी निवासी सन्नी (28), गांव किठाना निवासी अजय (26), गांव नगूरां निवासी हिमांशु (26), गांव जुलानी निवासी हरदीप (25) रविवार को देर रात गांव नगूरां से आई 20 गाड़ी में सवार होकर गांव किठाना जा रहे थे। गांव चुहड़पुर तथा शामदो के बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर खेत में पलट गई।

पांचों घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया

जिसमें कार सवार पांचों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पांचों घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने अमित तथा सन्नी को मृत घोषित कर दिया। जबकि अजय, हरदीप तथा हिमांशु को हायर इंस्टीच्यूट रेफर कर दिया लेकिन परिजन तीनो को शहर के निजी अस्पताल ले गए। घटना की सूचना पाकर अलेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। अलेवा थाना पुलिस ने घायल हिमांशु की बब्यान पर मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिए हैं।

मृतक सैक्टर 11 निवासी अमित तथा इंप्लॉयज कालोनी निवासी सन्नी परिवार के इकलौत चिराग थे। कार में सवार दोनों मृतक तथा तीनों घायल सहपाठी रहने के साथ गहरे दोस्त भी थे। घायल हिमांशु का अभी रिश्ता रविवार को पक्का हुआ था। जबकि दोनों मृतक तथा दो अन्य घायल अविवाहित हैं। इकलौते चिरागों की मौत ने दोनों परिवारों को तोड़ कर रख दिया है। अलेवा थाना के जांच अधिकारी सतबीर ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Gold Price Change : सोने की कीमतों में आयी कमी ,देखे प्रति प्रति 10 ग्राम भाव