(Jind News) जींद। सीआईए स्टाफ  टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग अलग जगहों से दो अवैध लोडेड पिस्तौल सहित दो युवकों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जींद के गांधी नगर हाल आबाद सेक्टर आठ-नौ के पास निवासी प्रवीण और छातर निवासी रोहित के रूप में हुई है। सीआईए स्टाफ जींद इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया कि सीआईए जींद की एक टीम सहायक उपनिरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए कैथल रोड बाईपास पुल से गांव कंडेला की तरफ  जा रही थी।

गांव कंडेला से पहले चौधरी वैष्णो ढाबा के नजदीक पहुंचे तो सडक़ के किनारे एक युवक खड़ा दिखाई दिया। वह पुलिस की गाड़ी को देखकर पीछे मुडक़र लंगड़ाते कदमों से चौधरी वैष्णो ढाबा की तरफ  जाने गला। इसको शक के आधार पर काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गांधी नगर हाल आबाद सेक्टर-आठ नौ के पास निवासी प्रवीण बताया।

बरामद पिस्तोल देशी 32 बोर

उसकी तलाशी की दौरान उसकी पैंट की बाई डब से एक पिस्तोल देशी 32 बोर बरामद हुआ। बरामद पिस्तोल देशी 32 बोर का लाइसेंस पेश करने को कहा तो वह कोई लाइसेंस पेश नहीं कर सका। बरामद पिस्तोल देशी 32 बोर की मैगजीन उतार कर चेक किया तो एक जिंदा रोंद 32 बोर लोड मिला।

वहीं सीआईए स्टाफ  जींद की दूसरी टीम ने मुख्य सिपाही अनूप सिंह के नेतृत्व में छातर से करसिंधु के बीच बने रजबाहा के नजदीक युवक छातर निवासी रोहित उर्फ  साहिल को काबू किया। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्तोल देशी 315 बोर बरामद हुआ। बरामद पिस्तोल को खोलकर चेक किया तो एक रौंद जिंदा लोड मिला। आरोपी को असला सहित काबू कर उसके खिलाफ  थाना उचाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

यह भी पढ़ें : Gurugaram News : ऑप्रेशन सिंदूर पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि: सर्वप्रिय त्यागी