• कैसे शव यात्रा श्मशान घाट तक पहुंचेगी, कैसे होगा हजारों वाहनों का आवागमन
  • मरम्मत कार्य को फेज वाइज तरीके से करवाने की मांग

(Jind News) जींद। देवीलाल चौक अंडरपास में लीकेज के चलते बुधवार को इसे तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। जींद विकास संगठन के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने डीसी मोहम्मद इमरान रजा और एसपी कुलदीप सिंह से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा है कि देवीलाल चौक अंडरपास से हर रोज हजारों वाहनों का आवागमन है, उस अंडरपास को तीन दिन के लिए दोनों तरफ  से पूरा बंद करने से शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा कर रह जाएगी।

अंडरपास के पूर्ण बंद होने की स्थिति में यदि किसी शव यात्रा को पैदल हांसी रोड स्थित श्मशान घाट ले जाना हो तो दूसरा कोई रास्ता ही नहीं बचा है। ऐसे में संबंधित परिजनों को गहरा मानसिक आघात और असुविधा होगी। गोयल ने जिला प्रशासन से अपील की है कि यहां मरम्मत कार्य को फेज वाइज तरीके से किया जाए।

आधा रास्ता पहले बंद करके एक तरफ  की लीकेज को दुरुस्त किया जाए

गोयल का कहना है कि आधा रास्ता पहले बंद करके एक तरफ  की लीकेज को दुरुस्त किया जाए और दूसरी तरफ  से ट्रैफिक चालू रखा जाए। फिर दूसरी तरफ के हिस्से की मरम्मत की जाए। यह व्यवस्था न केवल आमजन के लिए सुविधाजनक होगी बल्कि शहर की यातायात व्यवस्था भी सुचारू बनी रहेगी। इसलिए जनहित को देखते हुए तुरंत प्रभाव से इस पूरे रास्तों को बंद करने की बजाए आधे रास्ते को बंद किया जाए।

यह भी पढ़े : Jind News : राष्ट्रव्यापी हडताल का रहा जींद में आंशिक असर