- नया हाइवे शुरू होने के बाद पुराने हाइवे से वाहन गुजर रहे थे कम
(Jind News) जींद। जींद के गोहाना रोड पर लुदाना के पास स्थित टोल प्लाजा को बंद किया गया है। इस हाईवे से वाहन चालक अब बिना टोल दिए ही गुजर सकेंगे। क्योंकि गोहाना रोड के समानांतर जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे निकला है, जो दो तीन माह पहले ही शुरू हुआ है। ग्रीनफील्ड पर भी चाबरी-भिड़ताना के एरिया में टोल प्लाजा बनाया गया है। दोनों हाईवे एक ही अथॉरिटी का पार्ट हैं तथा नया ग्रीनफील्ड हाईवे शुरू होने के बाद पुराने हाईवे पर वाहनों की सख्ंया बहुत कम रह गई है। इस कारण पुराने हाईवे पर लगे टोल को नए ग्रीनफील्ड पर शिफ्ट कर दिया गया है।
अब वाहन चालक जींद.सोनीपत ग्रीनफील्ड से टोल देकर और जींद.गोहाना पुराने हाईवे पर बिना टोल दिए यात्रा कर सकते हैं। गौरतलब है कि साल 2019 में जींद-गोहाना रोड को सात मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर चौड़ा कर दिया गया था। नेशनल हाईवे अथारिटी के अधीन इस हाईवे पर लुदाना के पास तीन लेन का टोल प्लाजा लगाया गया था। इस पर कार, जीप, लाइट व्हीकल का टोल करीब 60 रुपये एक साइड और 100 रुपये दोनों साइड का था।
किसी भी गांव से होकर नहीं गुजर रहा हाईवे
जींद से होकर सोनीपत, दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चालक इस हाईवे से गुजरते समय टोल देकर जाते थे। इसके बाद 2020 में जींद से सोनीपत के बीच ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य शुरू हुआ। यह हाईवे किसी भी गांव से होकर नहीं गुजर रहा है। सभी गांवों के खेतों से होकर गुजरने के कारण इस हाईवे का नाम ग्रीनफील्ड हाईवे रखा गया है। नया हाईवे शुरू होने के बाद पुराने हाईवे से वाहन चालकों की संख्या बहुत ज्यादा कम रह गई है।
इसके अलावा नेशनल हाईवे अथॉरिटी के नियमों के अनुसार दोनों जगह टोल नहीं रख सकते, इसलिए पुराने हाईवे से टोल बंद कर इसे नए ग्रीनफील्ड पर शिफ्ट कर दिया गया है। रोड सेफ्टी टीम के गैर सरकारी सदस्य सुनील वशिष्ठ ने बताया कि पुराने हाईवे के टोल को नए ग्रीनफील्ड हाईवे पर शिफ्ट कर दिया गया है। रोड सेफ्टी की मीटिंग में नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों द्वारा इसे लेकर जानकारी डीसी मोहम्मद इमरान रजा को दे दी गई थी।
यह भी पढ़ें : Gold Price Change : सोने की कीमतों में हुआ भारी बदलाव ,देखे भाव