- होटल संचालकों पर अश्लीलता फैलाने का आरोप, शिकायत देने के बाद भी कार्रवाई नही
(Jind News) जींद। नरवाना रोड स्थित निजी होटल में चल रहे अनैतिक कार्यों को रूकवाने के लिए कालोनीवासियों ने आंदोलन को तेज कर दिया है। होटल में इन कार्यों को रूकवाने के लिए लगातार कालोनीवासियों धरना दिया जा रहा है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नही हुई है। मामला गे्रवेंसिस तक भी पहुंचा और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सख्त कार्रवाई की बात कही। फिलहाल कार्रवाई न होने पर महिलाओं ने धरने की कमान संभालने का निर्णय लिया है।
नरवाना रोड स्थित सुंदर नगर के लोगों का कहना है कि उनकी कालोनी में होटल में कमरा किराया पर देकर स्कूल,कालेज, आइटीआई समेत दूसरे शिक्षण संस्थानों के लड़के व लड़कियां आते हैं और गलत काम करते हैं। सरेआम अश्लीलता के कारण कालोनी के लोगों को शर्मशार होना पड़ रहा है। इससे कहीं न कहीं अपराध को भी बढ़ावा मिल रहा है। कालोनी में बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। रिहायशी क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों से
महिलाओं को हो रही है परेशानी
पुलिस अधिकारियों से भी की गई है लेकिन यहां अनैतिक गतिविधियां रूक नही रही हैं। समाधान शिविर में इस मामले की शिकायत दी गई लेकिन समाधान नहीं हुआ। पिछले काफी समय से यहां अनैतिक गतिविधियां जारी हैं। इसे लेकर उनके पास वीडियो भी हैं। बाकायदा होटल संचालक द्वारा लगातार कालोनीवासियों को धमकाने का काम किया जा रहा है। इसके विरोध में पिछले छह महीने से होटल के सामने ही नरवाना रोड पर नगरवासियों का धरना भी चल रहा है।
पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर इनके हौसले बुलंद हो चुके हैं तथा यह झगड़ा करने पर उतारू है। जिससे जान व माल की हानि हो सकती है। ऐसे में भविष्य में कोई अपराध न हो, उसको रोकने के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। जिससे कि समाज में पुलिस प्रशासन व सरकार के प्रति एक विश्वास का संदेश भेजा जा सके।
यह भी पढ़े : Jind News : डॉ. रामपाल सैनी होंगे चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के एडिशनल वीसी