- दो दिवसीय राज्यस्तरीय नेटबॉल चैंपियनशिप की दो स्पर्धाओ में सोनीपत रहा विजेता
(Jind News) जींद। नेटबॉल प्रमोशन एसोसिएशन जींद द्वारा जींद के सीबीएसएम स्पोट्र्स स्कूल में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय नेटबॉल चैंपियनशिप का समापन हो गया। सभी खिलाडिय़ों ने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी जीजान से अपने शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
दो दिवसीय लडक़े व लड़कियों की वर्ग की 18वीं हरियाणा राज्य सब जूनियर नेटबॉल चैंपियनशिप, चौथी फास्ट फाईव हरियाणा स्टेट सब जूनियर नेटबॉल चैंपियनशिप तथा दूसरी हरियाण स्टेट सब जूनियर मिक्सड नेटबॉल चैंपियनशिप के समापन अवसर पर जिला परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप रंधावा पहुंचे तथा खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर उनके साथ जींद एसोसिएशन प्रधान दीपक कौशिक, कोषाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, हरियाणा पुलिस से प्रदीप पूनिया भी मौजूद रहे।
18वीं हरियाणा राज्य सब जूनियर नेटबॉल चैंपियनशिप में सोनीपत ने गुरूग्राम को हरा कर प्रथम स्थान हासिल किया
प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महासचिव बबिता दहिया ने बताया कि 18वीं हरियाणा राज्य सब जूनियर नेटबॉल चैंपियनशिप में सोनीपत ने गुरूग्राम को हरा कर प्रथम स्थान हासिल किया तथा यमुनानगर ने झज्जर को हरा कर तीसरा स्थान हासिल किया।
लड़को के वर्ग मे सोनीपत ने जींद को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा गुरुग्राम ने कैथल को हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। चौथी फास्ट फाईव हरियाणा स्टेट सब जूनियर नेटबॉल चैंपियनशिप के लड़कों के वर्ग में सोनीपत ने कैथल को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया तथा झज्जर ने हिसार को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
लड़कियों के वर्ग में सोनीपत ने जींद को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया
वही लड़कियों के वर्ग में सोनीपत ने जींद को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया तथा भिवानी ने कैथल को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। दूसरी हरियाण स्टेट सब जूनियर मिक्सड नेटबॉल चैंपियनशिप में कैथल ने सोनीपत को हरा कर प्रथम स्थान हासिल किया तथा गुरूग्राम ने झज्जर को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
मुख्यअतिथियों ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम अपने जीवन में खेलों से जुड़े रहेंगे तो यह हमारे स्वास्थ्य के लिए उत्तम रहेगा। क्योंकि किसी भी खेल में हम प्रतिदिन आधा या एक घंटा भी अभ्यास करते है तो वह हमारे स्वस्थ जीवन का निर्माण करता है। स्वस्थ जीवन ही हमारा भविष्य तय करता हैं।
यह भी पढ़ें : Jind News : पंचायतीराज संस्थाओं के पंच व सरपंच के उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित