• कलवा गुज्जर ने जीता 1.1 लाख का दंगल, रागनी कंपीटिशन व कुश्ती दंगल में जमा रंग

(Jind News) जींद। सफीदों क्षेत्र के गांव हाट में हर वर्ष की भांति श्रावण माह के अतिंम शनिवार व रविवार को महाभारतकालीन हटकेश्वर तीर्थ पर मेले का आयोजन किया गया। शनिवार शाम को रागनी कंपीटिशन में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। वहीं रविवार को इनामी कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इसमें कलवा गुज्जर ने इरफान को हराकर एक लाख एक हजार रुपये का ईनामी दंगल जीता। श्रद्धालुओं ने मेले में जमकर खरीददारी भी की। धाम के पवित्र सरोवर में स्नान कर श्रद्धालु दादा तीर्थ महाराज की पूजा अर्चना की।

हरियाणा के अलावा दिल्ली, पंजाब व अन्य कई राज्यों से श्रद्धालु व पहलवान यहां पहुंचे। बताया गया है कि धाम में स्नान से 68 तीर्थों जैसा पुण्य प्राप्त होता है। मेले के दौरान हटकेश्वर धाम व बाबा गिरड़ी दास मंदिर में भंडारा भी चला। धाम कमेटी प्रधान बिल्लू बूरा व श्री ठाकुर शिव मंदिर समिति प्रधान बलबीर बूरा ने बताया कि हटकेश्वर धाम पर हर वर्ष सावन के अंतिम रविवार को मेले का आयोजन किया जाता है।

दधिची ऋषि ने हाट गांव अपनी हड्डियां दान की थी

यह परमपरा वर्षों पुरानी है। शिव पुराण के अनुसार दधिची ऋषि ने हाट गांव मेें ही असूरों का खात्मा करने के लिए अपनी हड्डियां दान की थी। बताया जाता है महर्षि की हड्डियों से एक वज्र बनाया गया है। जिससे दानवों का खात्मा किया गया। दधिची ऋषि ने हड्डियां दान करने से पहले 68 तीर्थों में स्नान की इच्छा जताई थी। शिव पुराण के अनुसार जिस पर भगवान शिव ने 68 तीर्थों की धाराओं को यहां प्रकट किया था। उसके बाद से मान्यता है कि हटकेश्वर धाम पर सावन के अंतिम रविवार को स्नान करने से 68 तीर्थों के स्नान का फल प्राप्त होता है।

यह भी पढ़े : DA Hike Update : कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की संभावना