Jind News : प्रधानमंत्री के संकल्प से सिद्धि अभियान ने बदली देश की तस्वीर : सुभाष बराला

0
120
Jind News : प्रधानमंत्री के संकल्प से सिद्धि अभियान ने बदली देश की तस्वीर : सुभाष बराला
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सुभाष बराला।
  • नायब सरकार केंद्र सरकार की तर्ज पर संकल्प पूरे करने के लिए करने के लिए प्रयासरत: डा. मिड्ढा

(Jind News) जींद। राज्य सभा सांसद सुभाष बराला व हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डा. कृष्ण मिड्ढा ने भारतीय जनता पार्टी में सोमवार को आयोजित जिला भाजपा की प्रोफेशनल मीट को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय भावना के तहत समाज के अंतिम छोर पर अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11 साल में गरीबों की सेवा और वंचितों के सम्मान के लिए किए गए कार्यों को आंदोलन का रूप देकर जन.जन तक पहुंचाने का कार्य करें। राज्य सभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर वर्ग के कल्याण के लिए बहुत सी ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका लाभ घर बैठे लाभार्थी को मिल रहा है। भारत आज अर्थव्यवस्था के मामले में पूरे विश्व में चैथे पायदान पर पंहुच चुका है और 2047 तक आत्मनिर्भर भारत बनने के लिए प्रयासरत है।

स्टार्टअप इंडिया योजना के तहत 10 लाख से एक करोड़ रुपये तक का ऋण 

उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का सिलसिलेवार जिक्र करते हुए बताया कि स्टार्टअप इंडिया योजना के तहत 10 लाख से एक करोड़ रुपये तक का ऋण मुहैया करवाया जाता है। यह एक ऐसी योजना है जो अनुसूचित जाति व जन जाति तथा महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य है। इस योजना के तहत वर्ष 2014 से पहले भारत में 350 स्र्टाटप लाभार्थी थे। योजना के तहत आज एक लाख 59 हजार लाभार्थियों का आंकडा पार कर लिया गया है।

इसी तरह पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 20 लाख 69 हजार किसानों को 19 किश्तों के माध्यम से 6563 करोड़ रुपये जारी किए गए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 32 लाख 59 हजार किसानों को नौ हजार रुपये का क्लेम दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रदेश में 17 हजार सोलर सिस्टम लगाए गए हैं।

एक राष्ट्र-एक राशन योजना

एक राष्ट्र-एक राशन योजना के तहत अब पात्र किसी भी राशन डिपो पर अपना आधार कार्ड दिखा कर राशन ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि लखपति दीदी योजना के तहत प्रदेश में पांच लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें दो लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है। इसी प्रकार नमो ड्रोन योजना के तहत प्रदेश में पांच हजार महिलाओं को ड्रोन पायलट योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री की भावना पर मजबूती से आगे बढ़ रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा भी संकल्प पूरे करने के प्रयास किए जा रहे हंै। हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजना चलाई जा रही हैं। वर्ष 2024 में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बनी तीसरी बार सरकार ने जो संकल्प जनता के लिए किए थे, उन पर कार्य किया जा रहा है।  इस मौके पर भाजपा जिला प्रभारी मदनलाल गोयल, एउचाना हलका के विधायक देवेंद्र अत्री, ओमप्रकाश पहल, सह प्रभारी अमरपाल राणा, कलीराम पटवारी, बीबी टांक सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Jind News : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राजकीय महाविद्यालय प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन