- हरियाणा एसटीएफ तथा उत्तराखंड पुलिस से घिर जाने पर देहरादून में रिश्तेदार के आवास पर उठाया कदम
- मृतक पर दर्ज थे अपराधिक मामले, जिला पुलिस पिछले एक साल से कर रही थी तलाश
Jind News(आज समाज) जींद। हरिद्वार में जींद पुलिस के सीआईए सब इंसपेक्टर पर पर जानलेवा हमला करने के आरोपित सुनील कपूर ने रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में देहरादून में अपने रिश्तेदार के आवास पर संदिग्ध हालात में गोली मार ली। घटना के दौरान जींद पुलिस तथा उत्तराखंड पुलिस ने मकान को घेरा हुआ था। जिला पुलिस को मृतक की पिछले लगभग एक साल से तलाश थी।
बाजरान मोहल्ला निवासी सुनील कपूर (35) की जिला पुलिस को अपराधिक मामलों में तलाश थी। जो कि लगभग एक साल से भूमिगत था। शनिवार शाम को सूचना के आधार पर सीआईए जींद टीम ने सुनील कपूर को हरिद्वार बस अड्डा के निकट घेर लिया था। जिस पर आरोपित ने पुलिस पर फायर कर दिया। गोली लगने से सीआईए सब इंसपेक्टर सुरेंद्र घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गया।
ज्वायंट आप्रेशन शुरू
देर रात को हरियाणा एसटीएफ हरिद्वार पहुंची तथा उतराखंड पुलिस ने आरोपित की धरपकड़ के लिए ज्वायंट आप्रेशन शुरू किया। रविवार को सुनील कपूर के देहरादून के लक्ष्मण चौक के निकट एक मकान में छिपे होने की सूचना आप्रेशन लगे संयुक्त बल को मिली। जिस पर टीम ने मकान को घेर लिया। मकान सुनील कपूर के रिश्तेदार का था। जिस का दरवाजा बाहर से बंद था। रिश्तेदारों की मौजूदगी में जब दरवाजा खुलवाया गया तो आरोपित ने खुद को गोली मार ली और उसकी मौत हो गई।
मृतक के खिलाफ जींद के सिविल लाइन थाना, शहर थाना, युमनानगर में भी मामले दर्ज
सीआईए कर्मी पर जानलेवा हमला करने पर हरिद्वार पुलिस ने सीआईए प्रभारी मनीष की शिकायत पर सुनील कपूर के खिलाफ जानेलवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। मृतक के खिलाफ जींद के सिविल लाइन थाना, शहर थाना, युमनानगर में भी मामले दर्ज थे। आरोपित पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की छवि खराब करने के मामले में वांछित था। अक्टूबर 2024 से फरार चल रहा था। जिसकी जिला पुलिस को तलाश थी। मृतक आशरी गेट पर ज्वलैर्स की दुकान चलाता था।
एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि मामलों में वांछित सुनील कपूर ने देहरादून में खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली है। मृतक पहले मामलों में वांछित था। आरोपित को हरिद्वार में घेरा तो सीआईए पुलिसकर्मी को गोली मार घायल कर दिया था। पुलिस जांच में जुटी है।
यह भी पढ़े : Jind News : चोरी की आठ मोटरसाइकिल सहित चार गिरफ्तार