सफीदों में दोबारा मतदान, दिल की धड़कनें तेज

0
300
Re-Voting in Safidon
Re-Voting in Safidon

आज समाज डिजिटल, Jind News:
जिले के सफीदों के वार्ड 8 में मतगणना के दौरान एक ईवीएम में खराबी के कारण चुनाव परिणाम बिगड़ गया था। अब वार्ड 8 के दो मतदान केंद्र 13 और 14 पर दोबारा मतदान होगा। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी हैं। पोलिंग के बाद ही सांय को गिनती की जाएगी।

हो गई थी ईवीएम की डिस्प्ले खराब

दरअसल मतगणना के दौरान वार्ड नंबर 8 की एक ईवीएम की डिस्प्ले खराब हो गई थी। इससे मतों की संख्या नहीं देखी जा सकी। हालांकि प्रशासन द्वारा इंजीनियर बुलाए गए, लेकिन वे भी इसे ठीक नहीं कर पाए। इसके बाद अधिकारियों ने चुनाव आयोग को मामला भेजा तो देर रात ही दोबारा चुनाव के आदेश आ गए थे। इसके साथ ही दोबारा मतदान के लिए प्रशासन व उम्मीदवारों ने तैयारी शुरू कर दी है। वार्ड नंबर आठ से पिंकी रानी व मधुरानी दो ही उम्मीदवार मैदान में हैं। पिंकी रानी व उनके समर्थकों दावा है कि वे भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं और प्रशासन ने जान बूझ कर ऐसा किया है।

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

SHARE