- पुलिस ने होटल मालिक समेत छह लोगों पर दर्ज किया वेश्यावृत्ति का मामला
(Jind News) जींद। नरवाना के हिसार रोड पर होटल पर छापेमारी कर महिला थाना पुलिस तथा शहर थाना नरवाना की संयुक्त टीम ने चार महिलाओं समेत पांच लोगों को काबू किया है। जबकि होटल मालिक भाग निकलने मे कामयाब हो गया। शहर थाना नरवाना पुलिस ने पकड़ी गई चार महिलओं समेत छह लोगों के खिलाफ वेश्यावृत्ति निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
महिला थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नरवाना के हिसार रोड पर किंग होटल एंड रेस्टोरेंट का मालिक प्रवीन होटी की आड में वेश्यावृति का धंधा किया जाता है। जिसके लिए बाहर से लडकियां लाई जाती हैं। सूचना के आधार पर महिला थाना प्रभारी मोनिका के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। जिसमें शहर थाना नरवाना के पुलिस कर्मियों को भी शामिल किया गया। योजना के आधार पर छापामार टीम ने बोगस ग्राहक बना होटल में भेजा।
पुलिस को देख कर काउंटर पर बैठा व्यक्ति पिछले रास्ते से भाग निकला
काउंटर पर बैठे होटल मालिक ने रेट तय के बाद 500 रुपये ले लिए। बोगस ग्राहक से इशारा मिलते ही फिल्डिंग लगाए बैठी टीम ने होटल मेे छापा मारा। पुलिस को देख कर काउंटर पर बैठा व्यक्ति उठ कर पिछले रास्ते से भाग निकला। जिसकी पहचान होटल मालिक प्रवीण के रूप में हुई। तलाशी के दौरान कमरे में एक महिला तथा युवक आपत्तिजनक हालात में पाए गए। युवक की पहचान गांव भिखेवाला निवासी युवक तथा यूपी निवासी महिला के रूप में हुई। जबकि दूसरे कमरे में तीन महिलाएं और मिली।
जिनमें दो दिल्ली, एक महिला पंजाब की रहने वाली है। तलाशी के दौरान होटल के काउंटर से पांच सौ के नंबरी नोट भी बरामद हुए। जो छापामार टीम द्वारा बोगस ग्राहक को दिए गए थे। है। शहर थाना नरवाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस ने होटल मालिक प्रवीण, कमरे में आपत्तिजनक हालात में मिले युवक तथा चारों महिलाओं के खिलाफ वेश्यावृति निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Jind News : नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत आफताबगढ़ में चलाया सर्च अभियान