- जींद के 114 गांव व 18 वार्ड ड्रग फ्री घोषित
(Jind News) जींद। डीएसपी नरवाना अमित भाटिया ने कहा कि ड्रग फ्री अभियान को लेकर पुलिस लगातार काम कर रही है। जींद पुलिस ने 2024 में कुल 70 अभियोग अंकित करके 173 नशा तस्करों को गिरफ्तार करके 10.497 ग्राम अफीम, 305.910 ग्राम हेरोइन, 1379.770 किलोग्राम डोडापोस्त , 21.848 किलोग्राम चरस, 934.301 किलोग्राम गांजा, 24358 नशीली गोलियां, 55 नशीली शीशी, 864 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। डीएसपी नरवाना अमित भाटिया सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
अबतक कुल 33 अभियोग दर्ज करके कुल 48 नशा तस्कर गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि 2025 में अबतक कुल 33 अभियोग दर्ज करके कुल 48 नशा तस्कर गिरफ्तार किया है। जिनसे 19.553 किलो अफीम, 4.110 किलोग्राम अफीम के पौधे, 126.46 ग्राम हेरोइन, 110.500 किलोग्राम डोडापोस्त, 4.377 किलोग्राम चरस, 42.864 ग्राम स्मैक, 29.113 किलोग्राम गांजा, 4650 नशीली गोलियां बरामद की जा चुकी हंै। इसके अलावा जिला जींद में अलग से एक नशा मुक्ति की टीम काम कर रही है।
जिला जींद के 114 गांव व 18 वार्ड ड्रग फ्री किए जा चुके हैं। नशे के आदि 140 युवकों का इलाज करवा कर नशा छुड़वाया गया है। अभी भी 711 नशा पीडि़तों का इलाज करवाया जा रहा है। कुल 19 स्पेशल पुलिस ऑफिसर को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए गांव में खेलकूद करवाने के लिए लगाया गया है। किसी भी प्रकार की नशे की गतिविधियों की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1933 बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : Jind News : पेयजल समस्या को लेकर नरवाना-टोहाना मार्ग पर लगाया जाम