- ढाठरथ के ग्रामीणों ने पावर हाउस पर जड़ा ताला, जींद-सफीदों मार्ग पर लगाया जाम
- गांव करसिंधु के ग्रामीणों ने पहले दिया पावर हाउस पर धरना, फिर जड़ दिया ताला
(Jind News) जींद। बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को बिजली समस्या को लेकर गांव ढाठरथ के ग्रामीणों ने खेडी पावर हाउस पर नारेबाजी करते हुए जींद-सफीदों मार्ग पर जाम लगा दिया। वहीं गांव करसिंधु के ग्रामीणों ने रात को बिजली के अघोषित कट लगने से खफा होकर गांव के बिजली सब स्टेशन पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का कहना था कि बिजली कटों ने उनका बुरा हाल कर दिया है। उनकी रात की नींद छीन ली है। मौके पर पहुंचे बिजली निगम के अधिकारियों ग्रामीणों को आश्वासन देकर शांत करने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक नही सुनी।
उस समय गुस्सा फूट पड़ा जब गांव की बिजली आपूर्ति बहाल नही हुई
गांव करसिंधु के ग्रामीणों को बुधवार को सुबह उस समय गुस्सा फूट पड़ा जब गांव की बिजली आपूर्ति बहाल नही हुई। खफा ग्रामीण गांव के 33 केवी बिजली सब स्टेशन पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना था कि भीष्ण गर्मी में रात को भी अघोषित कट लगाए जा रहे हैं। जिसने उनकी रात की नींद छीन ली है। बिजली गुल रहने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौके पर मौजूद बिजली निगम के जेई ने ग्रामीणों को बताया कि कट पावर हाउस से नही लग रहे बल्कि पीछे से लग रहे हैं लेकिन ग्रामीण नही माने। आखिरकार ग्रामीणों ने पावर हाउस के गेट पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों के बिफरने की सूचना पाकर उचाना के डीएसपी संजय कुमार भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक बिजली निगम का अधिकारी उन्हें आश्वासन नही देता तब गेट से ताला नही खोलेंगे।
कर्मचारी फिलहाल बाहर हैं और पावर हाउस ब्रेक
कर्मचारी फिलहाल बाहर हैं और पावर हाउस ब्रेक है। वहीं गांव ढाठरथ में बिजली समस्या को लेकर काफी संख्या में महिलाएं बुधवार दोपहर को गांव खेड़ी पावर हाउस पर पहुंची। महिलाओं ने बिजली कर्मियो को बाहर निकाल निकाल दिया और पावर हाउस गेट के सामने जींद-सफीदों मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें दिन में दो घटे भी बिजली नही मिल रही है। रात को तो और बुरा हाल हो रहा है।
ग्रामीणों के बिफरने की सूचना पाकर बिजली निगम के एसडीओ अमित कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गांव में लाइन बदली जा रही है। जिसके चलते समस्या बनी है। काम के पूरा होने के साथ बिजली समस्या का समाधान हो जाएगा। जिस पर ग्रामीण जाम खोलने के राजी हो गए। बिजली निगम के एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि बिजली लाइन बदलने का काम जारी है। जिसके कारण दिक्कत हुई है। कार्य को पूरा होने के साथ बिजली की कोई समस्या नही रहेगी।
यह भी पढ़ें : Jind News : डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल के खिलाडिय़ों का खेलों इंडिया यूथ गेम्स में रहा दबदबा