- सभी केंद्रों पर होगी पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती
(Jind News) जींद। चार मई को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट 2025 का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा रविवार को दोपहर दो बजे से पांच बजे तक पेन व पेपर मोड में किया जाएगा। जिले में कुल पांच परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं तथा अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य को पूरे जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो परीक्षा संबंधी समस्त व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे।
जिला में बनाए गए पांच परीक्षा केंद्र, पुलिसबल की रहेगी तैनाती
परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, सेंटरों की सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन तथा गोपनीय परीक्षा सामग्री के एस्कॉर्ट की जिम्मेदारी पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर तीन मई को सैनीटाइजेशन जांच तथा चार मई को परीक्षा समाप्ति तक पुलिस सुरक्षा उपलब्ध रहेगी।
परीक्षा सामग्री को केंद्रों तक ले जाने व वापिस सुरक्षित पहुंचाने के लिए पुलिस एस्कॉर्ट की व्यवस्था होगी। मीडिया और अन्य किसी भी बाहरी व्यक्तियों का परीक्षा केंद्रों में प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा। बिजली विभाग को परीक्षा दिवस पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, रोडवेज विभाग को शहर में विशेष बस सेवा चलाने, स्वास्थ्य विभाग एवं अग्निशमन विभाग को सभी केंद्रों पर आपातकालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड तैनात रखने के निर्देश दिए गए हैं।
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसी टीवी कैमरे, मोबाइल जैमर की होगी व्यवस्था : डीसी
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सभी परीक्षा केंद्रों पर एनटीए के दिशा-निर्देशानुसार सीसी टीवी कैमरे, मोबाइल जैमर, बायोमेट्रिक व फ्रिस्किंग जैसी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने को कहा गया है।
परीक्षा केंद्रों में केवल अधिकृत परीक्षा कर्मी, परीक्षार्थी, एनटीए व जिला प्रशासन के अधिकारी ही प्रवेश कर सकेंगे। सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का पूर्व निरीक्षण कर लें तथा परीक्षा दिवस पर व्यक्तिगत रूप से कानून व्यवस्था बनाए रखें।
यह भी पढ़ें : Jind News : आगामी तीन माह में हर हाल में शुरू हो मेडिकल कालेज में ओपीडी शुरू