- आढ़तियों की समस्याएं सुनी, समाधान का दिलाया भरोसा
Jind News(आज समाज) जींद। जुलाना की नई अनाज मंडी में सोमवार को कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट पहुंची और आढ़तियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान मंडी के आढ़तियों ने विधायक के समक्ष कई महत्वपूर्ण मुद्दे रखे और मंडी में आ रही दिक्कतों के समाधान की मांग की। विधायक विनेश फोगाट ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और जल्द ही समाधान करवाने का आश्वासन दिया। आढ़तियों ने विधायक को बताया कि जुलाना की नई अनाज मंडी में जगह की भारी कमी के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों और आढ़तियों दोनों को भारी नुकसान
उन्होंने कहा कि मंडी क्षेत्र छोटा होने की वजह से फसल खरीद के सीजन में जगह की समस्या इतनी गंभीर हो जाती है कि मजबूरन 10 दिनों में से करीब पांच दिन मंडी को बंद रखना पड़ता है। इससे किसानों और आढ़तियों दोनों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। इसके अलावा आढ़तियों ने शिकायत की कि मंडी परिसर में एक सब्जी मंडी का निर्माण किया गया है लेकिन वहां कोई सब्जी नहीं आती, जिससे वह क्षेत्र बेकार पड़ा है।
उन्होंने मांग की कि सब्जी मंडी को बदल कर अनाजमंडी किया जा ताकि स्थान का सही उपयोग हो सके। आढ़तियों ने कहा कि मंडी परिसर के पार्क क्षेत्र की जमीन को पार्क को पक्का करवाने और मंडी के तृतीय भाग का निर्माण जल्द करवाने की मांग रखी ताकि कामकाज सुचारू रूप से चल सके और व्यापारियों को सुविधाजनक वातावरण मिल सके। विधायक विनेश ने सभी समस्याओं को विस्तार से सुना और कहा कि वह इन मुद्दों को विधानसभा में उठाएंगी। उन्होंने कहा कि किसानों और आढ़तियों की सुविधाओं से जुड़ी कोई भी समस्या नजर अंदाज नहीं की जाएगी।
उन्होंने मंडी परिसर का निरीक्षण भी किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों और व्यापारियों के साथ खड़ी है और उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। इस मौके कांग्रेस के जिला प्रधान रिषिपाल, मंडी के प्रधान पवन लाठर, मार्केट कमेटी सचिव कोमिला, कुलवंत लाठरए आदि मौजूद रहे।
बाजार की निकासी व्यवस्था का विधायक ने लिया जायजा
जुलाना क्षेत्र के गांव शादीपुर के बाजार में निकासी व्यवस्था की खराब हालत को लेकर सोमवार को विधायक विनेश फोगाटने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान बाजार के दुकानदारों ने विधायक के सामने अपनी समस्याएं रखी और बताया कि लंबे समय से निकासी व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण सड़क पर पानी भरा रहता हैए जिससे उनकी दुकानदारी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
बिहार में वोट चोरी नही हुई तो इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी : विनेश
जुलाना की कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि इस बार सिर्फ हरियाणा ही नही बल्कि पूरे देश में वोट चोरी हुई है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिना सबूतों के वोट चोरी का आरोप नहीं लगाया है। उनके पास भी कुछ पुख्ता सबूत मौजूद हैं, जिन्हें वह जल्द ही जनता के सामने उजागर करेंगे। उन्होंने कहा कि देशभर में हुए हालिया चुनावों में जिस तरह से मतदान प्रतिशत की जानकारी अब तक चुनाव आयोग द्वारा सांझा नहीं की गई है।
वह गंभीर सवाल खड़े करता है। पारदर्शिता लोकतंत्र की सबसे बड़ी पहचान होती है और अगर चुनाव आयोग इस पर स्पष्टीकरण नहीं देता है। तो जनता के मन में संदेह और गहरा होगा। विनेश फोगाट ने कहा कि अगर बिहार में वोट चोरी नहीं हुई तो वहां निश्चित रूप से बदलाव देखने को मिलेगा और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष देश की जनता की आवाज उठा रहा है। पत्रकारों से बातचीत में विधायक ने कहा कि लोकतंत्र में जनता के वोट की कीमत सबसे ज्यादा होती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन इस मुद्दे को पूरे दमखम से उठाएंगे ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके।
यह भी पढे : Jind News : महिलाओं को सशक्त बनने के लिए अधिकारों की जानकारी होना जरूरी : सत्यवान मलिक