• चरमराई व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

(Jind News) जींद। सफीदों के विधायक रामकुमार गौत्तम ने रविवार को नागरिक अस्पताल का दौरा किया। इस मौके पर डा. सुनील कुमार व डा. प्रदीप विशेष रूप से मौजूद रहे। विधायक रामकुमार गौत्तम ने अस्पताल की साफ-सफाई को जांचा तो अस्पताल में साफ-सफाई नहीं मिली। इस मौके पर उन्हे बताया गया कि अस्पताल की बिल्डिंग खस्ता हालत में है। इसकी मुरम्मत के लिए 33 लाख रूपया तो जारी हो चुका है लेकिन मुरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। पिछले काफी लंबे अर्से से एक्स-रे मशीन बंद पड़ी है, अल्ट्रासाऊंड मशीन नहीं है, डाक्टरों व स्टाफ की कमी है, दवाखाने में दवाईयां नहीं हैं तथा लैबोरेट्री में मरीजों के पूरे टैस्ट नहीं होते हैं और काफी टैस्ट बाहर से महंगे रेटों पर करवाने पड़ते हैं।

इलाज में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

जिस पर विधायक रामकुमार गौत्तम ने अस्पताल प्रशासन को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय पर इलाज मिलना चाहिए और उनके इलाज में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हे यहां पर अन्य भी कई प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुई हैं लेकिन भविष्य में इस प्रकार की शिकायतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। अस्पताल प्रशासन या तो अपने आप को सुधार ले अन्यथा उन पर एक्शन लिया जाएगा। जो अधिकारी व कर्मचारी यहां पर नहीं रहना चाहता, वह कहीं ओर चला जाए।

अस्पताल में काफी कमियां

डाक्टर व स्वास्थ्य स्टाफ को तो भगवान का रूप कहा गया है। उन्हे अपना कार्य अच्छे से करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत पहुंचाने कार्य करना चाहिए। विधायक रामकुमार गौत्तम  ने माना कि अस्पताल में काफी कमियां हैं और इन कमियों को दूर करवाया जाएगा। वे इसके लिए अस्पताल का निरंतर दौरा करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन व आधुनिक टेस्ट मशीने लाई जाएगी।

डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जाएगा तथा दवाइयों के स्टाक भी भिजवाया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत में रामकुमार गौत्तम ने कहा कि सफीदों की जनता को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। प्रदेश की नायब सैनी सरकार लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के कृतसंकल्प है।

यह भी पढ़ें : Jind News : जींद में 2532 अभ्यार्थियों ने दी नीट परीक्षा