• आंगनबाड़ी वर्करों का पोषण ट्रैकर पर दर्ज डाटा जांचा

(Jind News) जींद। गांव बेरीखेड़ा में बुधवार को अंतरराज्य कार्यक्रम के तहत मिजोरम टीम आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए पहुंची। मिजोरम से  सीडीपीओ रैंक के अधिकारी व लालनपुइया द्वारा आंगनबाड़ी वर्करों का पोषण ट्रैकर पर दर्ज डाटा व एसएनपी चैक किया गया। टीम द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यप्रणाली को देखा और बच्चों से भी बात की। टीम ने यहां आंगनवाड़ी वर्करों की समस्याओं को भी जाना।

टीम द्वारा विजिट फार्म के प्रोफार्मा भरा गया। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलोचना कुंडू, सुपरवाइजर मीनाक्षी बूरा, कमलेश, पूजा व पोषण ब्लॉक कॉर्डिनेटर अनिता व राजरानी मौजूद रहे। एलपीओ अमित कुमार व डीईओ रवींद्र कुमार, बेरी खेड़ा सरपंच ज्योति, अनीता, मनीष जामनी टीम के साथ रहे।

लाभार्थियों व सरपंच स्कीमों व एसएनपी प्रतिक्रिया भी ली गई

टीम द्वारा लाभार्थियों व सरपंच स्कीमों व एसएनपी प्रतिक्रिया भी ली गई। ग्राम पंचायत बेरी खेड़ा पंचायत को सुपोषित ग्राम पंचायत अवॉर्ड के लिए निरीक्षण किया गया। सभी मौजूद सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया व पर्यावरण सरंक्षण का प्रण लिया गया।

यह भी पढ़े : PF Interest : बड़ी आसानी से चेक करे PF का बैलेंस और ब्याज की राशि