• बाल वधु के माता-पिता व पति के खिलाफ मामला दर्ज
  • उचाना नागरिक अस्पताल में चैकअप कराने पहुंची थी लड़की

(Jind News) जींद। नाबालिग लड़की के गर्भवती होने से बालिका वधु होने पर चिकित्सक की शिकायत पर उचाना थाना पुलिस ने पीडि़ता के माता-पिता तथा पति के खिलाफ बाल विवाह निषेध अधिनियम, यौन शोषण करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। उचाना थाना पुलिस ने मामला बिहार का होने के कारण जीरो एफआईआर दर्ज कर वहा भेज दी है।

उचाना नागरिक अस्पातल के एसएमओ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उचाना थाना इलाके में रहने वाला दंपति 14 वर्षीय लड़की को चैकअप कराने के लिए अस्पताल लेकर आए थे। दंपत्ति लड़की के माता-पिता थे। जब उसने लड़की की जांच की तो वह लगभग दो माह की गर्भवती थी। जब उसने लड़की के आधार कार्ड पर जन्मतिथी को देखा तो वह महज 14 वर्ष की थी।

बाल विवाह निषेध अधिनियम तहत मामला दर्ज

जब उसने लड़की से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बिहार के पूर्णिया जिले की रहने वाली है। उसके माता-पिता काफी समय से उचाना में मकान बना कर रहे हंै। गत 25 अप्रैल को उसकी इच्छा से उसकी शादी जिला कटिहार बिहार के गांव में कर दी गई। शादी के बाद उसके माता-पिता उचाना आ गए। जबकि वह अपनी ससुराल चली गई। वह हाल ही में ससुराल से अपने माता-पिता के पास उचाना आई थी।

गर्भवती होने के कारण वह चैकअप करवाने नागरिक अस्पताल आई थी। उचाना थाना पुलिस ने उचाना नागरिक अस्पताल के एसएसओ डा. सुशील की शिकायत पर पीडि़ता के माता-पिता तथा पति के खिलाफ बाल विवाह निषेध अधिनियम, यौन शोषण करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय सहिता के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : LPG Cyclinder Price Change : रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ बदलाव ,देखे नयी दरे