- बच्चों ने प्रस्तुत किए मनमोहक कार्यक्रम
(Jind News) जींद। मां वह शब्द है, जिसमें दुनिया का सारा प्यार समाहित है। इस ममता को सम्मान देने के लिए इंडस पब्लिक स्कूल (जूनियर विंग) में पूरे सप्ताह हर्षोल्लास भरे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर निदेशिका रचना श्योराण, प्राचार्या अरुणा शर्मा और उप प्राचार्य प्रवीण कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई। कार्यक्रम में मां के प्रति सम्मान व कृतज्ञता को व्यक्त करने के लिए कई दिलचस्प गतिविधियों का आयोजन किया गया।
जिसमें मदर्स ने अपने बच्चों के साथ मिल कर पूरे दिन को खास बना दिया। कार्यक्रम में मदर्स और बच्चों ने मिल कर फैब्रिक पेंटिंग व पोस्टर मेकिंग एक्टिविटी की। अथॉरिटी ने इस एक्टिविटी का अवलोकन करते हुए मदर्स की क्रिएटिविटी की बहुत प्रशंसा की।
रंग बिरंगी व सुंदर-सुंदर वेशभूषा पहने मदर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिला
रंग बिरंगी व सुंदर-सुंदर वेशभूषा पहने मदर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिला। बेस्ट कॉस्ट्यूम, डांस और रैम्प वॉक के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। प्राचार्या अरुणा शर्मा ने मदर्स से आग्रह किया कि मां ही बच्चों की पहली मार्गदर्शक होती है।
इसलिए उनका कर्तव्य है कि वे बच्चों को स्नेह और प्यार के साथ अनुशासन में भी रहना सिखाएं ताकि वे संस्कारी बन सकें और हमें अपनी व्यस्त दिनचर्या में से अपने बच्चों के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि हर इंसान को नारी का सम्मान करना चाहिए। मुख्यध्यापिका गुरमीत कौर ने सभी को मदर्स डे की बहुत-बहुत बधाई दी और निमंत्रित प्राधिकारियों और सभी मदर्स को उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें : Jind News : जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शहर को हरा-भरा बनाएगा