- पंजीकरण फार्म में हरियाणा के सभी 22 जिलों व 12 अन्य राज्यों के 450 से ज्यादा केंद्रों पर पंजीकरण करवाने की सुविधा उपलब्ध
- विवाह योग्य ऐतिहासिक परिचय सम्मेलन सात सितंबर को जींद में
(Jind News) जींद। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज की बैठक मंगलवार को अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आगामी सात सितंबर को जींद में होने वाले ऐतिहासिक उत्तर भारत स्तरीय विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया साथ ही विवाह योग्य प्रत्याशियों के लिए 12 पेज का पंजीकरण फार्म भी लांच किया गया।
अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बताया कि सात सितंबर को जींद के महाराजा अग्रसेन स्कूल में उत्तर भारत स्तर का विशाल विवाह योग्य अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया रहा है। इस सम्मेलन में भाग लेने वाले विवाह योग्य प्रत्याशियों के पंजीकरण के लिए 12 पेज का पंजीकरण फार्म लांच किया गया है। इस पंजीकरण फार्म में हरियाणा के सभी 22 जिलों व 12 अन्य राज्यों के 450 से ज्यादा स्थानों पर बनाए गए पंजीकरण केंद्रों की सूची दी गई है। इस पंजीकरण फार्म मेें जहां हरियाणा के 350 पंजीकरण केंद्रों की सूची है वहीं दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, छतीसगढ़, हैदराबाद, आसाम इत्यादि राज्यों के करीबन 100 पंजीकरण केंद्रों की सूची दी गई है।
पंजीकरण फार्म में विदेश के भी कुछ पंजीकरण केंद्रों की सूची दी गई
सावर गर्ग व रामधन जैन ने बताया कि पंजीकरण फार्म तैयार करते समय यह पूरी कोशिश की गई है कि विवाह योग्य प्रत्याशियों को पंजीकरण फार्म प्राप्त करने के लिए दूसरे शहरों में न भटकना पड़े। उन्हें अपने ही शहर में पंजीकरण फार्म उपलब्ध हो जाए। पवन बसंल व मनीष गर्ग ने बताया कि इस पंजीकरण फार्म में विदेश के भी कुछ पंजीकरण केंद्रों की सूची दी गई है। इस पंजीकरण फार्म में विवाह योग्य प्रत्याशियों के लिए सभी आवश्यक नियमों एवं शर्तो की विस्तार से जानकारी दी गई है। जैसे लड़की की उम्र 18 साल व लड़के की उम्र 21 साल से कम नही होनी चाहिए।
इसके अलावा पंजीकरण करवाने के क्या-क्या तरीके हैं। ऑनलाइन पंजीकरण किस वेबसाइट पर करवाना है। पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि क्या है इत्यादि जानकारी भी पंजीकरण फार्म में दी गई है। इस मौके पर पवन बंसल, गोपाल जिंदल, राजेश गोयल, बजरंग लाल सिंगला, दीपक गर्ग, मनीष गर्ग, रजत सिंगला, जयभगवान सिंगला, सतीश कुमार, सुनील गोयल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : Jind News : भारत-अमेरिका ट्रेड डील में नॉनवेज मिल्क के विरोध में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन