• आठ लाख 87 हजार रुपये की राशि से पार्क का होगा कायाकल्प
  • 28 मई को खुलेगी की टेंडर की बिड

(Jind News) जींद। ऊंचे टीले पर बने ज्योतिबाफुले पार्क में आठ लाख 87 हजार रुपये की राशि से रंगीन लाइट और पोल लगाए जाएंगे। इसके लिए नगर परिषद ने टेंडर लगाया है। जिसकी ऑनलाइन बिड 28 मई को खुलेगी। टेंडर अलॉट होने के बाद संबंधित एजेंसी को तीन महीने में पार्क में लाइट और पोल लगाने का काम पूरा होगा।

रंगीन लाइट लगने के बाद पार्क आर्कषक लगेगा। लगभग चार साल पहले नगर परिषद ने पुराने किले पर एक करोड़ रुपये रुपये की राशि से पार्क का निर्माण करवाया था। सफीदों गेट के आसपास के क्षेत्र में कोई दूसरा बढिय़ा पार्क नही होने कारण शाम के समय सैर करने वालों की भीड़ उमड़ती है।

इसमें झूले और पेड़ व पौधे लगे हुए हैं। अब पार्क को आकर्षक रूप देने के लिए पार्क में रंगीन लाइट लगवाई जाएंगी। आसपास के लोगों का कहना है कि पानी की निकासी नही होने के कारण लगभग दो साल से पार्क की दीवार भी टूटी पड़ी है। ऐसे में यहां सुबह और शाम के समय सैर करते समय बच्चों और खास कर बुजुर्गों को थोड़ी सावधानी रखनी पड़ती है।

पहले यहां पर रेस्ट हाउस बनाने की योजना बनी थी

लोगों के हित के लिए चाहिए कि पार्क में लाइट और दीवार का निर्माण जल्द करवाना चाहिए। गौरतलब है कि पुराने किले की जमीन पर पार्क बनाने की योजना काफी पुरानी है। पहले यहां पर रेस्ट हाउस बनाने की योजना बनी थी लेकिन तभी से यह जमीन खाली पड़ी थी।

जींद के पूर्व डीसी युद्धवीर ख्यालिया के समय में भी किले पर पार्क निर्माण की योजना तैयार की गई लेकिन यह भी सिरे नहीं चढ़ पाई। इसके बाद लगभग चार साल पहले यहां पार्क का निर्माण हुआ है। नगर परिषद अध्यक्ष डा. अनुराधा सैनी ने बताया कि ज्योतिबा फुले पार्क में लाइट लगवाई जाएंगी।

इसके लिए नप ने टेंडर लगाया है। टेंडर अलॉट होने के बाद संबंधित एजेंसी द्वारा काम किया जाएगा। वहीं दीवार के निर्माण को लेकर पिछले दिनों कुरुक्षेत्र से टीम ने निरीक्षण किया था। जल्द  ही पार्क की दीवार का निर्माण भी करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : New SwaRail App For Passengers : अब रेल यात्री इस APP से आरक्षित टिकट ,अनारक्षित टिकट AUR प्लेटफ़ॉर्म टिकट भी कर सकेंगे बुक