- हरियाणा योग आयोग व शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से स्कूली विद्यार्थियों को दी जाएगी योग शिक्षा
(Jind News) जींद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के वाईस चेयरमैन सतीश शाहपुर ने कहा कि शिक्षा बोर्ड द्वारा आगामी 26 व 27 जुलाई को एचटेट की परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए बोर्ड द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके अलावा शिक्षा विभाग व हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वावधान में हरियाणा के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए योग शिक्षा को अनिवार्य करने के लिए भी कदम उठाए जा रहे है। जिससे विद्यार्थियों को अच्छा स्वास्थ्य एवं मादक पदार्थो से दूर रहने की प्रेरणा मिल सके।
सतीश शाहपुर ने यह बात बुढाखेड़ा गांव के राजकीय कन्या सीनियर सकेंडरी स्कूल में बोर्ड की परीक्षाओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों के पारितोषिक वितरण सम्मान समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कही। शिक्षा बोर्ड के वाईस चेयरमैन ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आगामी 26 व 27 जुलाई को एचटेट की परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी।
जल्द ही तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा
परीक्षा आयोजित करवाने को लेकर शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं और जल्द ही तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग व हरियाणा योग आयोग द्वारा संयुक्त रूप से स्कूली विद्यार्थियों को जीवन में योग के महत्व व नशे से होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर योग क्लास शुरू करवाई जाएगी। इस कार्य के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और जल्द ही इस पर कार्य कर लिया जाएगा। सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को परीक्षाओं में नकल से भी दूर रहने के लिए प्रेरणा दी।
मेहनत और लगन से विद्यार्थी पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करते हैं
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को मेहनत व लगन का महत्व समझना चाहिए। मेहनत और लगन से विद्यार्थी पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करते हैं, अच्छे अंक प्राप्त करते हैं और परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इससे दूर रहें।
जिस घर में नशा नही है वो घर परिवार स्वर्ग के समान है। इस मौके पर उन्होंने बोर्ड की परीक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम आने पर सभी स्कूल स्टाफ सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य संजीव गोयत, सरपंच कविता, कमल रेढू, अध्यापक पुष्पेंद्र रेढू, राजवंति, सुलभा, गीता, सुदेश, नीतिका, कर्ण सिंह आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Jind News : शहीदों, वीर जवानों को समर्पित होगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव : डॉ. अरविंद शर्मा