- दुष्कर्म के मामले मामले को रफा-दफा करवाने के नाम पर आठ रुपये ऐंठने का आरोप
(Jind News) जींद। एक व्यक्ति को हन्नी ट्रेप मे फांस कर सीआइए स्टाफ नरवाना ने आठ लाख रुपये की वसूली के मामले मे फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है।
एक महिला ने उसके बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था
गांव कापडो निवासी एक महिला ने गत आठ मार्च को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि गत जनवरी माह मे उचाना की एक महिला ने उसके बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। महिला मामले की रफा-दफा करने की एवज में आठ लाख रुपये की डिमांड कर रही है। जबकि वह एक लाख रुपये एडवांस ले चुकी है। जिसके आधार पर सीआईए की छापामार टीम का गठन किया गया। महिला ने रुपये लेकर आने के लिए उन्हें उचाना दुकान पर बुलाया। आठ लाख रुपये थमाते ही पुलिस ने दो महिलाओं को काबू कर लिया।
जबकि उचाना निवासी संदीप फरार होने में कामयाब हो गया था। पुलिस ने पकड़ी दोनों महिलाओं समेत तीनों के खिलाफ ब्लैकमेल कर राशि ऐंठने का मामला दर्ज किया था। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे संदीप को गिरफ्तार कर लिया। सीआइए नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि आरोपित लगभग पौने तीन माह से भूमिगत था। सूचना के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़े : Jind News : 9.35 ग्राम हैरोइन के साथ पजांब का युवक गिरफ्तार