• 19 जुलाई को जुलाना आ रहे दिल्ली व हरियाणा के सीएम

(Jind News) जींद। जुलाना कस्बे के वार्ड 10 निवासी गीता और उसकी बेटी काजल घेवर बनाने का काम करते हैं। सूचना पाकर जुलाना विधानसभा से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी वार्ड 10 में पहुंचे और गीता द्वारा बनाए गए घेवर को खाया। कैप्टन योगेश बैरागी ने कहा कि मां व बेटी द्वारा खास घेवर बनाया जा रहा है। घेवर सिर्फ  एक मिठाई ही नही बल्कि हरियाणा की संस्कृति, प्यार और परंपरा का प्रतीक है। सावन के महीने में मायके द्वारा बेटी को दी जाने वाली कोथली में घेवर का अपना ही एक स्थान होता है।

सीएम रेखा गुप्ता पैतृक गांव नंदगढ़ में अपना 51वां जन्मदिन मनाने के लिए पहुंच रही

19 जुलाई को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता उनके पैतृक गांव नंदगढ़ में अपना 51वां जन्मदिन मनाने के लिए पहुंच रही हैं। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और कई मंत्री भी शामिल होंगे। उसी दिन दिल्ली की सीएम को कोथली दी जाएगी।

जिसमें मां बेटी द्वारा बनाया गया घेवर भी शामिल होगा। वार्ड 10 निवासी गीता देवी ने कहा कि उन्हें काफी खुशी है कि उनके द्वारा बनाया गए घेवर से दिल्ली की सीएम और हरियाणा की बेटी रेखा गुप्ता की कोथली दी जाएगी। हरियाणा की संस्कृति में घेवर का एक विशेष महत्व है।

जुलाना से भाजपा प्रत्याशी रहे कैप्टन योगेश ने कहा कि 19 जुलाई के कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं। दिल्ली की सीएम जुलाना में अपना जन्मदिन मनाएंगी। कार्यक्रम की भव्यता को लेकर सभी को न्योता दिया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Toll Tax Big Update : नेशनल हाईवे टैक्स में कटौती का हुआ ऐलान, लोगो को बड़ी राहत