(Jind News) जींद। सफीदों की पुरानी अनाज मंडी सीए के कार्यालय तथा आवास पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीम ने मगंलवार को छापेमारी की। टीम ने सीएम से पूछताछ के अलावा उनके कार्यालय व आवास में फाइलों को खंगाला। सीए गुरूग्राम की कंपनी के कामकाज को देखते हंै। टीम शाम तक सीए के आवास तथा कार्यालय में बनी रही। सीए के कार्यालय से क्या कुछ ईडी टीम को हाथ लगा, इसका खुलासा नही हो पाया।

ईडी टीम के दस अधिकारी मंगलवार को सुबह लगभग साढे 11 बजे तीन गाडिया मे सवार होकर सफीदों की पुरानी अनाज मंडी मे नेकी विनोद फर्म के आवास पर दस्तक दी। आवास के नीचे सीए हर्ष कुमार ने अपना कार्यालय बनाया हुआ है।

हर्ष एक कपनी के वित्तीय कामकाज को देखते

बताया जाता है कि हर्ष गुरूग्राम  एक कपनी के वित्तीय कामकाज को देखते हैं। वित्तीय लेखा-जोखा में गड़बड़ी मिलने गुरूग्राम की वह कंपनी ईडी के जांच के दायरे में है। ईडी की जांच का सिलसिला शाम तक जारी रहा। शहर थाना सफीदों प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि टीम के सफीदों में होने की उन्हें जानकारी है। पुलिस से कोई सुरक्षा सहायता नही ली गई है।

यह भी पढ़े : Jind News : नवीन गोयत ने अमेरिका में जीते दो गोल्ड, एक सिल्वर मेडल